Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली फिर बना देश का सबसे पसंदीदा शहर, ऑनलाइन वोटिंग से हासिल किया रुतबा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 08:20 AM (IST)

    कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया के संपादक दिविया थानी ने कहा कि यात्रियों ने अपने पसंदीदा स्थलों और यात्रा विशेषज्ञों और पेशेवरों के साथ सबसे पसंदीदा यात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली फिर बना देश का सबसे पसंदीदा शहर, ऑनलाइन वोटिंग से हासिल किया रुतबा

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली को कोंडे नास्ट ट्रैवलर रीडर अवार्डस के आठवें संस्करण में पसंदीदा भारतीय शहर होने का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 29 नवंबर को नई दिल्ली के लोधी होटल में आयोजित समारोह में भारत सरकारी निकायों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व सहित पर्यटन एवं पर्यटन क्षेत्र से मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं। इस पुरस्कार को दिल्ली की ओर से दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास विभाग के मुख्य प्रबंधक सुधीर सोबती ने प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया के संपादक दिविया थानी ने कहा कि यात्रियों ने अपने पसंदीदा स्थलों और यात्रा विशेषज्ञों और पेशेवरों के साथ सबसे पसंदीदा यात्रा के अनुभव को चुना। यात्रियों की यात्राओं के अनुभवों के लिए ऑनलाइन मतदान किया गया, जिसमें हमारे पाठकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पिछले साल भी इसी श्रेणी के लिए दिल्ली ने पुरस्कार प्राप्त किया था।