Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महज 6 गज में बना देश का सबसे छोटा मकान, इसकी खूबियां लोगों को कर रही हैरान !

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 06:18 AM (IST)

    दिल्ली के बुराड़ी इलाके में यह घर सिर्फ 6 गज में बना है। लुक में बेहद आकर्षक होने के चलते इस छोटे से घर का दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।

    महज 6 गज में बना देश का सबसे छोटा मकान, इसकी खूबियां लोगों को कर रही हैरान !

    नई दिल्ली [संजय सलिल]। एक साल पहले 1 जुलाई, 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या के बाद देश के साथ दुनियाभर को दहला देने वाला दिल्ली का बुराड़ी इलाका एक बार फिर चर्चा में है। यह अलग बात है कि इस बार मामला दूसरी तरह का है। दरअसल, यहां पर एक घर बना है, जिसे देश का सबसे छोड़ा घर कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि बुराड़ी इलाके में यह घर सिर्फ 6 गज में बना है। लुक में बेहद आकर्षक होने के चलते इस छोटे से घर का दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। इतना नहीं, इसकी खूबसूरती देखने के बाद लोग अपने कैमरे या मोबाइल फोन से फोटो भी जमकर ले रहे हैं।

    अब इस छोटे से, लेकिन लुभावने घर के चलते पड़ोस में रहने वाले लोगों का भाव भी बढ़ गया है। पड़ोसियों का यहां तक कहना है कि इसकी वजह से हम लोग भी चर्चा में आ गए हैं। यहां पर आने वाले लोग इस घर को लेकर उनसे जरूर चर्चा करते हैं।

    जानिए इस छोटे घर की खासियत

    इस छोटे से घर में सिर्फ एक शयन कक्ष (bed room), एक किचन (Kitchen), बाथरूम (Bathroom) के साथ छोटी सीढ़ी और छत है। हालांकि, सीढ़ी छोटी होने के बावजूद छत पर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं आती।

    लोगों को हैरान कर रहा इसका डिजाइन

    इस छोटे से घर को देखने वालों का कहना है कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि भूतल (Ground floor) पर सीढ़ी और बाथरूम है और इस घर में रहने वाले यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो फर्स्ट फ्लोर पर एक बेडरूम में पहुंचते हैं। वहीं, सेकेंड फ्लोर पर एक किचन है और फिर खुली छत है।

    इस घर में रहने वाली पिंकी की मानें तो सिर्फ छह गज की जमीन में यह घर बहुत खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। इसे बनाने के दौरान पूरे घर में ऊपर से नीचे तक मार्बल बिछाया गया है। बता दें कि इस घर में पिंकी अपने पति और दो बच्‍चों के साथ रहती हैं। पिंकी का दावा है कि चार लोगों के परिवार को यह घर छोटा नहीं लगता, बल्कि उन्हें तो यह बड़े घर जैसा लगता है।

    यह भी जानें

    • छह साल पुराना मकान मात्र छह गज में बना हुआ है।
    • इस घर में एक बेडरूम, एक किचन, बाथरूम, सीढ़ी और छत है।
    • इसे इस तरह बनाया गया है कि ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ी और बाथरूम है।
    • यहां से ऊपर चढ़ते हैं तो पहले मंजिल पर एक बेडरूम है।
    • दूसरे मंजिल पर एक किचन है और फिर खुली छत है।

    दीदार के लिए लोगों का लगा मेला

    देश की राजधानी दिल्‍ली का सबसे छोटा घर (Smallest House of Delhi) लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। बुराड़ी इलाके में बने छह गज के इस छोटे से मकान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। आसपास के लोगों का भी कहना है कि यह घर काफी लोकप्रिय हो चुका है। यहां आने वाले लोग इसकी तस्‍वीरें खींचकर ले जाते हैं। पड़ोसियों के कहना है कि छह साल पहले इनके सामने ये मकान बना था। लोग इस बात पर भी आश्‍चर्य करते हैं कि इसमें चार लोग कैसे रहते हैं। फिलहाल मकान कौतूहल का विषय बना हुआ है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक