Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिपाल की पत्नी ने खोला राज, कहा- जज की पत्नी को गाली, ध्रुव को कहता था 'शैतान'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 08:55 AM (IST)

    महिपाल की पत्नी मीनू उससे खफा थी। मीनू के अनुसार वह उसके समक्ष मेमसाब व ध्रुव को गालियां देता था।

    महिपाल की पत्नी ने खोला राज, कहा- जज की पत्नी को गाली, ध्रुव को कहता था 'शैतान'

    नारनौल, संजीव जैन। गुरुग्राम में अतिरिक्त जिला जज कृष्णकांत की पत्नी व बेटे पर गोली चलाने वाला हेड कांस्टेबल महिपाल हर समय ईसाई धर्म का गुणगान करता था। जज की पत्नी रितु उर्फ रेणु व बेटा ध्रुव उसे ऐसा करने से रोकते थे तो वह कोठी से बाहर निकल कर उनको गालियां देता था। जज के बेटे ध्रुव को वह शैतान कहकर संबोधित करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिपाल देता था गालियां 
    गुरुग्राम में शनिवार को हुए इस हत्याकांड के बाद डीजीपी बीएस सिंधु के आदेश पर महेंद्रगढ़ जिले में सीआइडी की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल महिपाल के पैतृक गांव भुंगारका, गांव कोसली स्थित मामा के घर व रेवाड़ी जिला स्थित गांव रोजका समेत कई स्थानों पर जाकर एक दर्जन लोगों से पूछताछ की तो यह राज खुला।महिपाल की पत्नी मीनू इसी बात से खफा थी। मीनू के अनुसार वह उसके समक्ष मेमसाब व ध्रुव को गालियां देता था तो वह भी अपने घर आ गई।

    गुरु इंद्रराज सिंह व गुरु मां की तलाश
    सूत्रों के अनुसार महिपाल के गुरु इंद्रराज सिंह व गुरु मां की तलाश की जा रही है। 21 अगस्त, 2018 को नारनौल (हरियाणा) के निजामपुर रोड स्थित सांवरिया होटल में छापा मारकर पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया था। इन आठ लोगों में महिपाल की महिला गुरु भी शामिल है।

    युवाओं को गुमराह करता था महिपाल 
    महिपाल के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मामूली पूछताछ करके इन आरोपियों को छोड़ दिया था। महिपाल सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हुए महेंद्रगढ़ में आकर युवाओं को गुमराह करता रहा। अभी तक वह दो दर्जन युवाओं का धर्म परिवर्तन करा चुका है। उनमें कई ऐसे हैं जो सीआरपीएफ में हैं, तो कुछ प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। सीआइडी की टीम इस पूरे मामले को खंगालने में लगी है।

    यह भी पढ़ेंः जज की पत्नी-बेटा हत्याकांड में नया मोड़, हिरासत में लिए गए आरोपी के दो करीबी