Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए देश के किस राज्य में रेलवे ने पहुंचाई सबसे अधिक मेडिकल ऑक्सीजन, अभी भी सिलसिला जारी

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 06:32 PM (IST)

    राजधानी में कोरोना के मामले बेशक कम हो गए हैं और अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से आक्सीजन आने का सिलसिला अभी जारी है। सोमवार रात को ओखला रेलवे स्टेशन पर राजकोट से 73.99 टन आक्सीजन लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची।

    Hero Image
    दूसरे राज्यों से आक्सीजन आने का सिलसिला अभी जारी है।

    नई दिल्ली, [संतोष कुमार सिंह]। राजधानी में कोरोना के मामले बेशक कम हो गए हैं और अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से आक्सीजन आने का सिलसिला अभी जारी है। सोमवार रात को ओखला रेलवे स्टेशन पर राजकोट से 73.99 टन आक्सीजन लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। सबसे खास बात यह है कि रेलवे ने देश में सबसे ज्यादा आक्सीजन दिल्ली में पहुंचाई है। देश के 15 राज्यों में अब तक लगभग 27 हजार टन आक्सीजन की आपूर्ति की गई, इसमें दिल्ली की हिस्सेदारी 22 फीसद से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 अप्रैल को पहली आक्सीजन एक्सप्रेस रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से 70 टन आक्सीजन लेकर दिल्ली कैंट पहुंची थी। इसके बाद से बंगाल के दुर्गापुर, गुजरात के हापा व राजकोट, ओडिशा के अंगुल, झारखंड के टाटानगर सहित कई स्थानों से आक्सीजन लेकर दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर आक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच रही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि दिल्ली सहित इसके आसपास के शहरों (दिल्ली मंडल में आने वाले) में लगभग 8900 टन आक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है। इसमें से 5900 टल से ज्यादा आक्सीजन दिल्ली को उपलब्ध हुई है।

    राजधानी में कोरोना के मामले बेशक कम हो गए हैं और अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बावजूद इसके दूसरे राज्यों से आक्सीजन आने का सिलसिला अभी जारी है। सोमवार रात को ओखला रेलवे स्टेशन पर राजकोट से 73.99 टन आक्सीजन लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। आक्सीजन एक्सप्रेस को गंतव्य पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगे इसके लिए जरूरत के अनुसार ग्रीन कारिडोर बनाए गए।

    अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी में आक्सीजन की कमी शुरू हो गई थी। समय पर आक्सीजन नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत हो गई थी। यहां के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी से कई मरीजों की जान चली गई। इस स्थिति को लेकर अदालत ने भी चिंता जताई। इस विकट समय में दिल्ली में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आक्सीजन की किस राज्य को कितनी आपूर्ति हुई।

    राज्य- आक्सीजन आपूर्ति (टन)

    दिल्ली 5938

    उत्तर प्रदेश 3797

    हरियाणा 2212

    पंजाब 225

    महाराष्ट्र 614

    मध्य प्रदेश 656

    तेलंगाना 2474

    राजस्थान 98

    कर्नाटक 3214

    उत्तराखंड 320

    तमिलनाडु 3578

    आंध्र प्रदेश 2882

    केरल 513

    झारखंड 38

    असम 400