Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Bawana: जानिये- कौन है नीरज बवाना, जिसके गुर्गों की एक धमकी से दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस में हड़कंप

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 04:59 AM (IST)

    Know who is Neeraj Bawana नीरज बवाना की ओर से इंटरनेट मीडिया पर धमकी दी गई है कि दो दिन के दौरान पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है।

    Hero Image
    Neeraj Bawana Gang:जानिये- कौन है नीरज बवाना,जिसको गुर्गों की एक धमकी से दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस में हड़कंप

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Know who is Neeraj Bawana: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसे शक है कि यह हत्या पिछले साल अगस्त में हुई विक्रमजीत उर्फ ​​​​विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बदले की कार्रवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मिड्दुखेड़ा की हत्या में नीरज बवाना और टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था। अब नीरज बवाना की ओर से इंटरनेट मीडिया पर धमकी दी गई है कि दो दिन के दौरान पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है। ऐसा कहा जाता है कि नीरज बवाना और ताजपुरिया ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान केकौशल चौधरी, दविंदर भांबिया और लकी पटियाल सहित अन्य गैंगस्टरों के साथ मिलकर काम किया था। 

    कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी

    हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों में आरोपित नीरज बवाना पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन है, बावजूद इसके दोनों ही  तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना टाप के बदमाशों में शामिल है। नीरज बवाना गैंग में कई शूटर हैं, जबकि करीब 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जूड़े हैं। 

    जेल से चलता है गैंग

    नीरज बवाना गैंग का खौफ दिल्ली के साथ-साथ इससे सटे हरियाणा, उत्तर-प्रदेश और पंजाब में भी है। गैंग के सदस्य भी इन्हीं राज्यों से जुड़े हुए हैं। नीरज पर मर्डर, लूट, फिरौती समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। 

    नीरज बवाना गैंग से पहले बंबीहा गैंग भी बदले की बात कह चुकी है। कुल मिलाकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग द्वारा लेने के बाद पुलिस को गैंगवार की आशंका सताने लगी है। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। गोल्डी ने ही सबसे पहले इंटरनेट मीडिया के जरिये हत्या की जिम्मेदारी ली। 

    खत्म हो चुका है नीरज बवाना का सबसे प्रतिद्वंद्वी गैंग

    नीरज बवाना गैंग के कई दुश्मन है,लेकिन अब कोई बड़ा गैंग उसके मुकाबिल नहीं है। दरअसल, सुरेन्द्र मलिक उर्फ नीतू दाबोदा ही नीरज का सबसे बड़ा दुश्मन था। कुछ सालों के दौरान नीरज बवाना गैंग ने उसके तकरीबन सभी बदमाशों को ढेर कर दिया। इसके बाद  24 अक्टूबर 2013 को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में नीतू दाबोदा भी स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया। इस तरह नीरज बवाना की अंतिम चुनौती भी खत्म हो गई। बहरहाल वह दिल्ली का सबसे बड़ा बदमाश है। 

    • करीब डेढ़ दशक पहले नीरज बवाना ने अपराध की दुनिया कदम रखा। इसके बाद फिलहाल वह टाप के गैंगस्टर में शुमार हो गया है।  
    • नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है। 
    • नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं।
    • नीरज जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है। वहां बैठकर भी वो वारदातों को अंजाम देता है।
    • अपने नेटवर्क के चलते नीरज बवाना फिलहाल दिल्ली का सबसे बड़ा गैंग माना जाता है।

    29 मई को हुआ था सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

    29 मई रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों दिन दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। बताया जाता है कि इस दौरान करीब 30 राउंड फायर किए गए थे। जो उनके सिर-छाती और पेट के आर-पार हो गई थीं। हमलावर दो मिनट में इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया।