Move to Jagran APP

7th Pay Commission : दिल्ली-NCR के केंद्रीय कर्मचारियों को भी राहत, जुलाई से बढ़ सकता है DA; सैलरी भी बढ़ेगी

7th Pay Commission तकरीबन सभी केंद्रीय कार्यालय/मुख्यालय राजधानी दिल्ली में हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले भारतीय रेलवे केंद्रीय निर्माण विभाग समेत तमाम केंद्र सरकार के विभागों के हजारों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ने ने उनकी सैलरी में भी इजाफा होगा।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 07:55 AM (IST)
7th Pay Commission : दिल्ली-NCR के केंद्रीय कर्मचारियों को राहत, जुलाई बढ़सकता है DA; सैलरी भी बढ़ेगी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना काल में जहां हर ओर से बुरी और आहत करने वाली खबरें आ रही हैं, ऐसे में राहत के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आगामी 1 जुलाई से बढ़ने की पूरी संभावना है। दरअसल, कयास लगाए जा रहे है कि जून महीने तक महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक हटा दी जाएगी और फिर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार अपने लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर बड़ा तोहफा देने जा रही है। वहीं, इसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्य सरकारों पर भी अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का नैतिक दबाव बढ़ जाएगा।

loksabha election banner

ऐसे होता है महंगाई भत्ते का निर्धारण

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतनमान से होने वाली कटौती प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक+महंगाई भत्ते से की जाती है। बेसिक वेतनमान और महंगाई भत्ता बढ़ेगा तो उस पर कटने वाला 12 फीसद EPF भी ज्यादा होगा। इसका यह फायदा होगा आपका ईपीएफ भी बढ़ेगा।

दिल्ली-एनसीआर के हजारों कर्मचारियों को भी मिलेगी राहत

तकरीबन सभी केंद्रीय कार्यालय/मुख्यालय राजधानी दिल्ली में हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले भारतीय रेलवे, केंद्रीय निर्माण विभाग समेत तमाम केंद्र सरकार के विभागों के हजारों सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ने ने उनकी सैलरी में भी इजाफा होगा। बता दें कि कोरोना काल में ग्लब्स और और सैनिटाइन का इस्तेमाल बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य पर खर्च भी बढ़ गया है। ऐसे मेें डीए के चलते सैलरी में मामूली इजाफा भी कोरोना काल में आर्थिक मरहम का काम करेगा।

28 फीसद हो जाएगा डीए

जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ने पर यह 28 फीसद हो जाएगा। इसके साथ केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियो की पिछले काफी महीनों से अटकी हुई तीन किस्तें भी चुकाई जाएंगी। बता दें कि अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है। जुलाई से यह 11 फीसद बढ़कर 28 फीसद हो जाएगा। इसी अनुपात में कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ाई जाएगी। 

एक साथ मिलेगा 2 साल का डीए

जुलाई से डीए बढ़ने पर कर्मचारियों को सीधे दो साल के महंगाई भत्ता मिलेगा, क्योंकि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ा था। इसके बाद जून 2020 में 3 फीसद का डीए बढ़ा था। इसके बाद इसी साल जनवरी में डीए 4 फीसद बढ़ा। इस तरह डीए 28 फीसद हो गया है। अब तक तीनों किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है।

पेंशनर्स के लिए भी अच्छी खबर

जुलाई महीने से केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा पेंशनरों के डियरनेस रिलीफ (DR) में भी बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। पेंशनर्स का डियरनेस रिलीफ भी डीए की तरह ही 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो जाएगा। ऐसे में उनकी मासिक पेंशन भी बढ़ जाएगी। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के तकरीबन 65 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा  मिलेगा।

जानिये- कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी; अब दशहत में सुशील कुमार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.