Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Boy Tarun Gahlawat: दुनिया भी जान ले हरियाणा के लाल का कमाल तभी तो गूगल ने दिया 2 करोड़ रुपये का पैकेज

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:07 AM (IST)

    Google Boy Tarun Gahlawat सोनीपत के रहने वाले 17 वर्षीय तरुण गहलावत गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद पर चयन हुए हैं। गूगल ने तरुण को सवा करोड़ रुपये सालाना का पैकेज किया है वहीं बालिग होने पर यह पैकेज दो करोड़ रुपये सालाना हो जाएगा।

    Hero Image
    Google Boy Tarun Gahlawat:दुनिया भी जान ले हरियाणा के लाल का कमाल, गूगल ने दिया 2 करोड़ रुपये का पैकेज

    नई दिल्ली/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले के तरुण बतौर गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त होकर कमाल का काम किया है। मूलरूप से सोनीपत के रहने वाले तरुण की इस उपलब्धि की हर ओर तारीफ हो रही है, क्योंकि गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नियुक्त होने के साथ सवा करोड़ रुपये का पैकेज सालाना का लाजवाब पैकेज भी मिला है। दरअसल, 17 साल तक सवा करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे और 18 वर्ष का होने पर तरुण का यह सालाना पैकेज करीब दो करोड़ रुपये का हो जाएगा। यह उनके नियुक्ति पत्र में लिखा गया है। यह केवल सोनीपत के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि तरुण उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ चयन

    करीबियों की मानें तो तरुण ने गूगल में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्स की जाब के लिए आनलाइन आवेदन किया था। इसमें चयनित होने के बाद तरुण की 6 महीने तक ट्रैनिंग हुई। इसमें उसने 1 लाख में से 80 हजार अंक पाकर पहला स्थान किया। हैरत की बात है कि इसी पद के लिए ब्राजील के उम्मीदवार से सिर्फ 37 हजार अंक ही पाए थे। तरुण द्वारा इस परीक्षा में एक लाख में से 98 हजार अंकों का स्कोर हासिल करने के चलते ही अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित गूगल हेडक्वार्टर में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का पद मिला।

    12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद तरुण करेंगे पद पर ज्वाइन

    तरुण को 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी है, जिसके जल्द होने के आसार हैं। तरुण 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद अमिरिका के कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय में बतौर साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट के पद पर ज्वाइन करेंगे।  इसको लेकर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों में खुशी है। तरुण गहलावत ने कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय को अपना कार्यक्षेत्र चुना है। हालांकि, 13 जून तक 12वीं की परीक्षा होने के चलते अभी वह वर्क फ्राम होम के तहत अपनी सेवाएं गूगल को देंगे। पिछले एक सप्ताह से वह रात के समय गूगल के लिए काम भी कर रहे हैं। तरुण को साइबर अटैक के दौरान डेढ़ घंटे में उसे डीकोड करने की महारात हासिल है।

    28 मार्च को परिवार ने दोहरी खुशी के साथ मनाना तरुण का जन्मदिन

    28 मार्च को तरुण का जन्मदिन होता है। सोनीपत में रिढ़ाऊ गांव में तरुण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।परिवार के सदस्यों के बीच तरुण का जन्मदिन होने के चलते 28 मार्च को पहले हवन किया गया फिर इस दौरान तरुण ने केक काटकर खुशी को सभी के साथ बांटा। इस दौरान तरुण के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसी ही इस खुशी में शामिल हुए।

    अठगामा गहलावत खाप ने तरुण को किया सम्मानित

    तरुण की उपलब्धि पर रिढ़ाऊ गांव के लोग बहुत खुश हैं। यही वजह है कि रिढ़ाऊ गांव में अठगामा गहलावत खाप ने समारोह में तरुण को सम्मानित किया। 

    तरुण ने गांव रिढाऊ का नाम किया रौशन

    तरुण गहलावत ने गूगल इंटर्न रिक्रूटमेंट टेस्ट में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के 12 लेवल की परीक्षा में पूरी दुनिया में 98 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाते हुए अपने गांव रिढाऊ का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है। बताते चलें कि तरुण की नियुक्ति अब गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में हुई है। गूगल ने फिलहाल उन्हें सवा करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है, जबकि एक साल पर बालिग होने पर उनका पैकेज दो करोड़ रुपये का हो जाएगा।

    गुरुग्राम में प्राइवेट जाब करते हैं पिता प्रमिंद्र

    गुरुग्राम स्थित फ्रांस की विजन आरएक्स लैब कंपनी में मेंटनेंस मैनेजर प्रमिंद्र गहलावत के 17 वर्षीय बेटे तरुण गहलावत की प्रतिभा का सभी लोहा मान रहे हैं। प्रमिंद्र ने बताया कि वह पहले सीडी-डीवीडी के प्लांट में कार्यरत थे। वे गेम्स की सीडी अपने बेटे तरुण को भी लाकर देते थे। वीडियो गेम खेलने के दौरान ही तरुण ने मोबाइल व कंप्यूटर का काफी ज्ञान प्राप्त कर लिया। परिवार को जब लगा कि उसका इस तरफ रुझान है तो उसे एक कंप्यूटर दे दिया गया। इसी दौरान उसका नामांकन सोनीपत के श्रीजी स्कूल में सातवीं कक्षा में करवाया, जहां उसे कंप्यूटर लैब मिल गई। यहां पर उसे रोबोटिक को¨डग सीखने को मिली। तरुण इसके बाद खुद के प्रोग्राम तैयार कर इंटरनेट पर अपलोड करने लगा। तरुण की प्रोग्रामिंग को देखकर गूगल ने जुलाई, 2021 में उन्हें गूगल इंटर्न रिक्रूटमेंट टेस्ट में हिस्सा लेने का आफर दिया। तरुण ने यहां भी कमाल किया और भारत में पहला और दुनिया में 332वीं रैंक हासिल की।

    कम उम्र भी नहीं बना रोड़ा

    दिल्ली के नरेला में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल से नान अटेंडिंग छात्र के रूप में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे तरुण ने सपना तो आइआइटी में दाखिले का देखा था, लेकिन रोबोटिक कोडिंग में अच्छी पकड़ के चलते उन्हें गूगल ने जुलाई से ही साइबर सिक्योरिटी विश्लेषक की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। इस ट्रेनिंग में भी बेहतर होने के कारण प्रशिक्षक से कम उम्र के बावजूद उन्हें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की 12 लेवल की परीक्षा के लिए चुन लिया। इसके हर लेवल में उन्होंने पहली रैंकिंग के साथ 98 हजार अंकों का स्कोर खड़ा कर डाला।

    तरुण के आसपास भी नहीं रहा कोई प्रतिभागी

    तरुण गहलावत की उपलब्धि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर रहे ब्राजील के प्रतिभागी इस परीक्षा में 37 हजार का स्कोर पाया। इस उपलब्धि के चलते ही गूगल ने तरुण को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जाब आफर की है, जिसके लिए उन्हें सवा करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे और 18 वर्ष का होने पर यह राशि दो करोड़ रुपये के करीब मिलने लगेगी।

    7th Pay Commission: डीए में वृद्धि के बाद जानिये कितनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की मंथली सैलरी

    Liquor Price in Delhi 2022: दिल्ली में फिर शुरू हुई शराब की कीमतों में छूट, जानिये- दुकानदार कितना दे सकते हैं डिस्काउंट

    Delhi Metro: लाखों यात्रियों पर नहीं लागू होगा डीडीएमए का आदेश, गलती पर भरना होगा 200 रुपये जुर्माना