Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Gym Reopening Guidelines: बुधवार से नहीं खुलेंगे जिम-योग सेंटर, एक सप्ताह के भीतर एलजी ने इन 4 फैसलों पर लगाई रोक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2020 02:31 PM (IST)

    Delhi Gym Open Guidelines जिम में तापमान 24-30 डिग्री के बीच ही तापमान होना चाहिए जबकि नमी 40-70 फीसद के बीच होनी चाहिए।

    Delhi Gym Reopening Guidelines: बुधवार से नहीं खुलेंगे जिम-योग सेंटर, एक सप्ताह के भीतर एलजी ने इन 4 फैसलों पर लगाई रोक

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Gym Open Guidelines: अनलॉक-3 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में आगामी 5 अगस्त से जिम व योग  सेंटर खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन एलजी ने दोनों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है। इस तरह एक सप्ताह के दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली सरकार के 4 बड़े फैसलों पर रोक लगा चुके हैं। इनमें पहला होटल तो दूसरा साप्ताहिक बाजार और तीसरा जिम और चौथा योगा सेंटर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होंगे नियम

    • जिम और योगा सेंटर, दोनों जगहों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन होना चाहिए। इसके लिए संचालकों को अपने नियम बनाने होंगे। अगर जिम और योगा सेंटर में कोई कोरोना वायरस संक्रमित शख्स पाया गया तो संस्थान बंद करना होगा। 
    • डिजिटल पेमेंट का प्राथमिकता दें।
    • जिम हो या फिर योग संस्थान, हर व्यक्ति के हिसाब से 4 वर्ग मीटर की दूरी होनी चाहिए।
    • एक-दूसरे में 6 फीट की दूरी होनी चाहिए।
    • जिम में तापमान 24-30 डिग्री के बीच ही तापमान होना चाहिए, जबकि नमी 40-70 फीसद के बीच होनी चाहिए।
    • ताजी हवा के लिए वेंटिलेशन होना चाहिए।
    • दरवाजे, खिड़कियां और मशीनें बार-बार सैनिटाइज होनी चाहिए।
    • अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
    • परिसर में थूकना मना होगा।
    • योग और जिम आने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा।
    • किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर करीबी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना जरूरी है।
    • जिम में आने वाले युवक युवतियां सैनिजाइटर साथ लेकर आएं। 
    • तौलिया और रूमाल भी घर से ही लाना होगा। 
    • पानी की बोतल भी साथ लानी होगी।
    • एक-दूसरे की चीजों के इस्तेमाल से बचें।
    • जिम की मशीनें हर घंटे सैनिटाइज होंगी।
    • स्वागत कक्ष पर सैनिटाइटर उपलब्ध होना चाहिए।
    • स्वागत कक्ष पर सर्दी-जुकाम और बुखार वाले लोगों का प्रवेश वर्जित होगा। 

    बता दें कि जिम और योगा सेंटर 4 महीने से भी अधिक समय से बंद हैं, जिससे इनके संचालकों को नुकसान हो रहा था। वहीं, इनमें काम करने वालों का रोजगार संकट में था। ऐसे जिम और योगा सेंटर खुलने से खासकर प्रशिक्षकों ने राहत की सांस लेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner