Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की दिल्ली में हत्या

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 09:17 AM (IST)

    किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है वहीं दो अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

    Hero Image
    पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की दिल्ली में हत्या

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की दिल्ली में उनके घर पर मंगलवार रात को हत्या कर दी गई। ताजा जानकारी के मुबातिक, किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, वहीं, दो अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है। किटी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। उनका बेटा कांग्रेस का नेता है और इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने हत्या के बाबत बताया कि घर के अंदर लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी। वह वसंत विहार स्थित अपने आवास में दूसरी मंजिल पर रहती थीं।

    गौरतलब है कि उनके पति पी रंगराजन कुमारमंगलम अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में मंत्री थे और उनकी मौत कैंसर से हो गई थी।

    यह भी जानकारी मिली है कि वारदात के दौरान किटी कुमारमंगलम अपनी घरेलू सहायिका के साथ घर में अकेली थीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। घरेलू सहायिका की मानें तो मंगलवार रात करीब 9 बजे उनके घर धोबी आया, तो उसने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद धोबी उसे खींच कर बगल के कमरे में ले गया और बांध दिया। इस बीच 2 और लड़के दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने किट्टी की हत्या कर दी। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner