किसान आंदोलन: अब नरेश टिकैत बोले सरकार मांगें पूरी कर दे तो किसान सम्मानपूर्वक घर चले जाएं

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जो लाइन दी है वह सबसे उपयुक्त है। नरेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार मांगें पूरी कर दे तो किसान सम्मानपूर्वक घर चले जाएं। टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों का उद्देश्य सरकार को नीचा दिखाना नहीं है।