दिल्ली की फेमस मार्केट में साइन बोर्ड को लेकर आया नया नियम, अब दुकानों और रेस्तरां के बाहर...
Khan Market Signage Uniformity नई दिल्ली के मशहूर खान मार्केट की दुकानों के बाहर अब एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। एनडीएमसी ने इसके लिए नई नीति लागू की है जिसके तहत दुकानदारों को दो महीने के भीतर साइन बोर्ड बदलने होंगे। 2.5 वर्ग मीटर से बड़े साइन बोर्ड के लिए शुल्क देना होगा। आदेश का पालन न करने पर साइन बोर्ड हटा दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध खान मार्केट की दुकानों व रेस्तरां के बाहर लगे साइनेज बोर्ड अब एक समान होंगे। इसके लिए एनडीएमसी ने खान मार्केट की दुकानों के साइनेज और बाहरी हिस्से की डिजाइन के लिए नई नीति लागू की है।
इस नीति के तहत, दुकानदारों को अपने साइनेज को मानक डिजाइन और दिशानिर्देशों के अनुसार संशोधित करने को कहा गया है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य खान मार्केट क्षेत्र की सुंदरता को और बेहतर करना है।
प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार, दुकानों की पूरी चौड़ाई के लिए साइनेज की अनुमति होगी, लेकिन दिल्ली आउटडोर विज्ञापन नीति 2017 के निर्देशों के अनुसार, 2.5 वर्ग मीटर से अधिक का साइनेज केवल शुल्क के आधार पर लगाने की अनुमति होगी।
नीति के अनुसार, निर्धारित आकार की साइनेज लगाने के लिए एनडीएमसी ने दुकानदारों को दो माह की मोहलत दी है। साथ ही चेताया है कि इसके बाद अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो बिना किसी नोटिस के उसे हटा लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।