Kejriwal Arrest: आतंकी पन्नू का बड़ा दावा- केजरीवाल को दिये 134 करोड़ रुपये; इस काम के लिए दी गई रकम
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां एक के बाद एक आप नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है वहीं खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने केजरीवाल को 2014-2022 के बीच लगभग 134 करोड़ दिए।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अमेरिका में रह रहे खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2014 से 2022 के बीच लगभग 134 करोड़ रुपये (16 मिलियन डालर) लेने का आरोप लगाया है।
पन्नू के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने 1993 के दिल्ली बम धमाके के आरोपी देविन्दर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के एवज में यह राशि दी थी।
पहले भी आप पर लगे थे आरोप
पन्नू ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के पहले पन्नू के इस खुलासा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। इसके पहले भी आम आदमी पार्टी पर पंजाब में कट्टरपंथी खालिस्तानियों के साथ गठजोड़ के आरोप लग चुके हैं।
जारी वीडियो में पन्नू ने कही ये बात
सिख फॉर जस्टिस से जुड़े और भारत में वांछित आतंकी पन्नू ने अमेरिका से जारी वीडियो में कहा, “अरविन्द केजरीवाल खुद को ईमानदार हिन्दू कहते हैं लेकिन वह बेईमान हिन्दू हैं। जब 2014 में उनके पास सत्ता नहीं थी, तब उन्होंने अमेरिका आकर न्यूयार्क में खालिस्तानियों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर को 5 घंटे के भीतर छोड़ दिया जाएगा।”
वैसे एक आतंकी और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पन्नू के आरोपों को एजेंसियां ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है। पन्नू इसके पहले भी जनवरी में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर इसी तरह का आरोप लगा चुका है।
आम आदमी पार्टी से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जारी वीडियो के पीछे पन्नू की असली मंशा को समझने की कोशिश कर रही है।
उधर इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।