Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के कनॉट प्लेस में खुलेगा देश का पहला खादी मॉल, ग्राहकों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:35 AM (IST)

    नई दिल्ली में महात्मा गांधी का खादी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में आधुनिक हो रहा है। कनॉट प्लेस में देश का पहला खादी मॉल खुलने जा रहा है जहां ग्राहकों की सुविधा और पसंद का ध्यान रखा जाएगा। एआई मॉडल बताएगा कि कौन से रंग और डिजाइन के परिधान उपयुक्त हैं। खादी विदेश में भी स्टोर खोलने की कोशिश कर रहा है।

    Hero Image
    कनॉट प्लेस स्थित खादी का स्टोर, जो फिलहाल बदलाव को लेकर बंद चल रहा है। जागरण

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। महात्मा गांधी का खादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में आधुनिक हो रहा है। परिधानाें और उत्पादों के साथ अब उसके स्टोर भी बदलाव की राह पर है। इस क्रम में देश में उसका पहला मॉल अब कनॉट प्लेस में खुलने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें ग्राहकों की जरूरतों व सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर उनकी पसंद का ख्याल रखेगा।

    इसके लिए, कनॉट प्लेस (सीपी) के रिगल बिल्डिंग स्थित खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में आवश्यक बदलाव किया जाएगा। वैसे, यह धरोहर इमारत है। इसलिए मूल ढांचे में बदलाव लाने की जगह उस दो मंजिला इमारत के 20 हजार वर्ग फीट स्थान में सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। केवीआइसी के देशभर में 24 स्टोर है। उसमें से सीपी स्थित यह 70 वर्ष पुराना स्टोर काफी प्रतिष्ठित है।

    इसके पूर्व इसमें वर्ष 2012-13 में बदलाव किया गया था। अब इसमें बदलाव लाकर मॉल में तब्दील करने की तैयारी है। इसके चलते फिलहाल यह बंद है।

    केवीआइसी के एक अधिकारी के अनुसार, यह खादी माल इस वर्ष के अंत तक में शुरू हो जाएगा। फिलहाल, उसके लिए आवश्यक मंजूरी ली जा रही है, जिसके बाद काम शुरू होगा। बदलाव का यह कार्य सार्वजनिक उपक्रम कंपनी एनबीसीसी करेगी।

    प्रधानमंत्री कर चुके हैं सीपी के स्टोर की प्रशंसा

    प्रधानमंत्री हर एक मौके पर देशवासियों से खादी के उत्पादों को खरीदने का आह्वान करते हैं। साथ ही खादी उत्पादों में समयानुकूल बदलाव लाने पर जोर देते हैं। इससे देश में खादी उत्पादों की मांग में काफी वृद्धि आई है। कनॉट प्लेस स्थित खादी स्टोर में जहां 11 वर्ष पूर्व बिक्री का आंकड़ा 50 करोड़ रुपये का था, वह पिछले वित्तीय वर्ष में 110 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को इस स्टोर से रिकार्ड बिक्री की प्रशंसा वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।

    केवीआइसी के अध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार, बापू महात्मा गांधी के सपनों और मोदी के विचारों के साथ यह खादी माल विकसित भारत का स्वरूप दिखाएगा।

    ऐसा होगा ''खादी मॉल''

    • परिधानों को जांचने के लिए बड़े और व्यवस्थित परीक्षण कमरे होंगे।
    • महिला, पुरुष व बच्चो के परिधानों के साथ खादी उत्पादों के अलग-अलग तल पर सेक्शन होंगे।
    • सामानों की ढुलाई तथा खरीदारों को आने-जाने के लिए अलग-अलग लिफ्ट होगी।
    • डिजाइन हाउस भी होगा, जिसमें प्रशिक्षित दर्जी होंगे।
    • खादी कैफेटेरिया व सम्मेलन कक्ष होगा।
    • खादी के ई-कामर्स वेबसाइट से जुड़ा होगा।

    खादी एआई मॉडल बताएगा कौन परिधान फबेगा

    इस माल में विशेष खादी एआइ माडल होगा। आदमकद शीशेनुमा यह माडल सामने खड़ा होने पर बताएगा कि उनपर कौन से रंग और डिजाइन के परिधान फबेंगे।

    विदेश में स्टोर खोलने की कोशिश में खादी

    खादी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना स्टोर खोलने की कोशिश में है। इस संबंध में तीन माह पूर्व केवीआइसी का एक प्रतिनिधिमंडल थाइलैंड भी गया था। जहां उसने संभावनाएं टटोली। केवीआइसी अध्यक्ष के अनुसार, फिलहाल इसपर काम प्रारंभिक स्तर पर है।