Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Train Fire: इस तरह इस्लामिक कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था शाहरुख, डायरी में मिले उर्दू के ये शब्द

    By Dhananjai MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 09:49 PM (IST)

    Kerala Train Fire Case केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिनमें से कुछ वीडियो को 90000 से ज्यादा बार देखा गया।

    Hero Image
    इस तरह इस्लामिक कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था शाहरुख, डायरी में मिले उर्दू के ये शब्द

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Kerala Train Fire Case केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें से कुछ वीडियो को 90,000 से ज्यादा बार देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच एजेंसियां मान रही हैं कि सैफी के हैंडलर्स ने उसकी इंटरनेट मीडिया गतिविधियों को देखते हुए उससे संपर्क किया होगा और उसे कट्टरपंथ की राह पर ले गए। शाहरुख के शाहीन बाग स्थित घर से कुछ दस्तावेज और डायरी के पन्ने मिले हैं, जिसमें में ‘कुफ़्र’ (इस्लाम धर्म की मान्यताओं के विरुद्ध कोई सिद्धांत, ऐसा आचरण, बात) और ‘रोशन होने’ जैसे उर्दू के शब्द का जिक्र है।

    उसके नोट्स में पहली लाइन लिखी है- डू इट लेट्स डू इट (ये करो, चलो ऐसा करते हैं)। ऐसे में जांच एजेंसियां अंदेशा जता रही हैं कि कहीं शाहरुख की मंशा कोई बड़ा हमला करने की तो नहीं थी। पुलिस पूछताछ में सैफी ने बताया कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया।

    सैफी में एकदम आ गया बदलाव

    हालांकि, जांच एजेंसियों को सैफी के इस दावे पर भरोसा नहीं है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि सैफी ने गत वर्ष जून से अपनी दिनचर्या बदल ली थी। उसने जून 2022 में सिगरेट समेत अन्य बुरी आदतों को छोड़ दिया था। इतना ही नहीं वह नमाज भी पढ़ने लगा था। मामले में फिलहाल पुलिस के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी शाहरुख से गहन पूछताछ कर रही हैं।

    यूएपीए लगाने की तैयारी में जांच एजेंसियां

    सैफी पर केरल पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। रेलवे पुलिस ने भी रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एजेंसियां सैफी पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं।

    अग्निकांड में एक बच्चे समेत तीन की हुई थी मौत

    रविवार 2 अप्रैल को रात लगभग 9:45 बजे अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन में शाहरुख सैफी ने ज्वलनशील पदार्थ भरी बोतल फेंककर आग लगा दी थी। बोगी में अचानक भड़की आग देखकर एक साल के बच्चे को लेकर सफर कर रही महिला ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी थी।

    पुलिस को बाद में पटरियों से बच्चे और मां के शव के अलावा एक और शख्स का शव मिला था। आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार नौ लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी को आग लगाने के बाद नीचे उतरते समय गिरने के कारण शाहरुख घायल हो गया था। बाद में वह चोटों का इलाज कराने के लिए रत्नागिरी सिविल अस्पताल आया था।

    इन सवालों के जवाब जानने में जुटी पुलिस

    शाहरुख सैफी ने इस ट्रेन अग्निकांड को क्यों अंजाम दिया?

    सैफी के साथ और कौन इस वारदात में शामिल था?

    सैफी कब और कैसे दिल्ली से केरल पहुंचा?

    इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कब संपर्क किया और वे कौन लोग हैं?

    सैफी किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा हुआ है?