Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव में बढ़ी केजरीवाल की ताकत, आम आदमी पार्टी को मिला 'हनुमान' का साथ

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:18 PM (IST)

    RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा दिल्ली में हर कोई AAP सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने AAP के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि कोई भी क्षेत्रीय पार्टी राजनीति में उभरे। आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में AAP के लिए प्रचार करेंगे। आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप को समर्थन देने का फैसला किया है।

    Hero Image
    आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया दिल्ली में आप को समर्थन। (फोटो- एजेंसी)

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी दिलचस्प मोड़ पर है। आम आदमी पार्टी (आप) को कई अन्य दलों का साथ भी मिल रहा है। सपा, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का एलान किया है। आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में शनिवार को आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान संजय सिंह ने कहा, "आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के संबंध में लिए गए फैसले पर हमारी आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देंगे।"

    BJP-कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को उभरने नहीं देती: बेनीवाल

    वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, "दिल्ली में हर कोई AAP सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने AAP के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि कोई भी क्षेत्रीय पार्टी राजनीति में उभरे। आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप को समर्थन देने का फैसला किया है।"