Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '... इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई', केजरीवाल के भाषण पर बोलीं स्वाति मालीवाल

    अरविंद केजरीवाल के विधानसभा भाषण पर स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केजरीवाल पर बेशर्मी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जिस गुंडे ने उन्हें केजरीवाल के निवास पर हमला किया था उसे बचाने के लिए महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी। स्वाति ने कहा कि केजरीवाल हर गलत काम करने वाले को बड़ा नेता बताते हैं इसलिए दुनिया उन्हें धुंधली दिखने लगी है।

    By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 26 Sep 2024 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल के भाषण पर बोलीं स्वाति मालीवाल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधासनभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने जहां बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं उन्होंने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि उनके कई नेताओं को हाल के दिनों में जमानत मिली। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं भगवान है। वहीं उनके इस भाषण पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाति ने एक्स पर पोस्ट किया- बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ PC पर PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। 

    गुंडों को अपने निवास पर कौन रखता है: स्वाति

    स्वाति ने कहा- सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है? इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ है- दोबारा मारपीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे।

    इतना अहंकार ठीक नहीं: स्वाति मालीवाल

    राज्यसभा सांसद ने कहा कि हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। 'वाह सर, वाह सर' कहने वालों को पास रखने का शौक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?

    यह भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी ताकतवर नेता, लेकिन...', दिल्ली विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल