Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल ने दिया भरोसा, सीलिंग का समाधान जल्द

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jan 2018 08:45 PM (IST)

    उपराज्यपाल ने कहा कि सीलिंग को लेकर केद्र सरकार काफी गंभीर है, जल्द कुछ उपाय निकाला जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपराज्यपाल ने दिया भरोसा, सीलिंग का समाधान जल्द

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राजधानी मे चल रही सीलिंग की कार्रवाई के मसले पर बुधवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। उन्होने उपराज्यपाल को बताया कि कई जगहो पर बिना ऑर्डर दिखाए सीलिंग की जा रही है, मनमानी हो रही है। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि सीलिंग के मसले पर केद्र सरकार से बात हुई है। इस मुद्दे पर जल्द सामाधान निकाला जाएगा। उपराज्यपाल ने कहा कि सीलिंग को लेकर केद्र सरकार काफी गंभीर है, जल्द कुछ उपाय निकाला जाएगा।<ढ्डह्म> इससे पहले भी उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और आप विधायको को यह भरोसा दिया था कि सीलिंग के मसले को सुलझाने के लिए कई उच्चस्तरीय बैठके हो चुकी है। पिछले दिनो आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल के नाम एक पत्र लिखा था, जिसमे सीलिंग बंद करने का जिक्र था। 29 जनवरी को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप विधायक के पत्र का जवाब देते हुए कहा था कि वह सीलिंग के मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करे। उन्होने यह भी कहा था कि सभी पहलुओ को समझने के लिए दुकानदारो व व्यापारियो के प्रतिनिधियो के साथ बैठके हुई हैं। इस विषय पर सभी न्यायिक आदेशो एव मौजूदा कानूनो को ध्यान मे रखते हुए, सकट से उबरने के सभी सभावित समाधानो का पता लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें