Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, अदालत में रखी ये मांग

    Updated: Fri, 31 May 2024 12:01 PM (IST)

    भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रही दिल्ली को राहत दिलाने के लिए अब केजरीवाल सरकार ने देश की सर्वोच्च अदालत का रुख किया है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की है कि वह ज्यादा मात्रा में पानी दिल्ली को दें जिससे पानी की मार झेल रही दिल्ली को राहत मिले।

    Hero Image
    जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार। फाइल फोटो

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में बरकरार जल संकट को लेकर अब दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सरकार ने अदालत से मांग की है कि वह हरियाणा को अधिक पानी सप्लाई करने के आदेश दें।

    दिल्ली की आप सरकार ने कोर्ट को बताया है कि शहर में पानी की मांग भीषण गर्मी के चलते बढ़ गई है और पड़ोसी राज्य हरियाणा को यह निर्देश दिया जाए कि वह एक महीने के लिए पानी की अतिरिक्त सप्लाई हमें कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सबकी जिम्मेदारी है...'

    सरकार ने यह भी कहा है कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के पानी की मांग की पूर्ति हो। इसके साथ ही शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक ट्वीट के माध्यम यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों को सहयोग के लिए कहा है।

    दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पानी की किल्लत इसलिए जूझ रही है क्योंकि हरियाणा उसके हिस्सा का पानी नहीं दे रहा है।