Delhi News: भाजपा पर आप समर्थकों के वोट काटने के आरोप का मुद्दा गर्माया, चुनाव आयोग ने भी दी सफाई
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बड़ी संख्या में वोट कटवाने की भाजपा की साजिश का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा की अर्जी को आधार बनाकर दावा किया कि कि किस तरह भाजपा दिल्ली में बड़े स्तर पर आप समर्थकों के वोट कटवा रही है। आप के आरोपों पर भाजपा ने सफाई दी है। वोटर के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इस चुनाव में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाने को आम आदमी पार्टी मुद्दा बना रही है। आप ने वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटवाने का आरोप भाजपा पर लगाया है जिस पर भगवा पार्टी ने अपनी सफाई दी है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने आप और भाजपा पर निशाना साधा है। वोटर के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बड़ी संख्या में वोट कटवाने की भाजपा की साजिश का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा की अर्जी को आधार बनाकर दावा किया कि कि किस तरह भाजपा दिल्ली में बड़े स्तर पर आप समर्थकों के वोट कटवा रही है। उन्होंने मांग की है कि 18 अक्टूबर के बाद से दिल्ली चुनाव तक एक भी वोट काटने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने शाहदरा विधानसभा में वोट काटने के लिए भाजपा की ओर से किए गए आवेदन को दिखाते हुए कहा कि भाजपा ने 11,018 वोट काटने के लिए आवेदन दिया है।
केजरीवाल के आरोपों पर वरिष्ठ पत्रकार और टीवी पैनलिस्ट प्रेम कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पर इतना बड़ा आरोप तथ्यों के साथ अब तक किसी नेता या राजनीतिक पार्टी ने नहीं लगाया था। अगर आरोप गलत हैं तो चुनाव आयोग को अपने बचाव में तथ्यों के साथ आना चाहिए। और, अगर आरोप सही हैं तो आम आदमी पार्टी को अदालत का भी दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा का आंकड़ा रखा है। यहां कुल मतदाता हैं 1 लाख 86 हजार 362, यहां बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का मार्जिन था 5,294। बीजेपी ने इस विधानसभा क्षेत्र के 11,018 वोटरों के नाम हटाने का एप्लीकेशन दे रखा है। ये आवेदन बीजेपी के लेटर हेड पर हैं और इस पर बीजेपी नेता के नाम और हस्ताक्षर भी हैं जिसे केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दिखाया।
वरिष्ठ पत्रकार और टीवी पैनलिस्ट प्रेम कुमार ने कहा कि यह बात साफ है कि अगर जीत के मार्जिन के दुगुने से ज्यादा वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे और जैसा कि दावा है कि वे सब आम आदमी पार्टी के वोटर हैं तो चुनाव नतीजे तो चुनाव से पहले ही तय हो जाते हैं। छह फीसदी से ज्यादा वोटरों के नाम एकपक्षीय तरीके से हट जाने से चुनाव नतीजे उलट जाएंगे, इसमें शायद ही किसी को संदेह हो। इसका अर्थ यह है कि विधानसभा वार होमवर्क करके बीजेपी ये काम कर रही है।
निर्वाचन अधिकारी ने आरोपों को बताया गलत
शाहदरा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर कहा कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में सुधार के संदर्भ में 29 अक्टूबर से सिर्फ 494 फार्म-सात मिले हैं। इसलिए यह दावा करना कि पिछले एक महीने में भाजपा द्वारा मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटने के लिए 11,018 फार्म-सात दाखिल किए हैं, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय एक के अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार के लिए चलाए गए विशेष सारांश अभियान के दौरान करीब सवा दो लाख आवेदन मिले थे, जिसमें मतदाता सूची में नए नाम शामिल कराने के लिए दिए गए आवेदन छह व मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए गए आवेदन सात व आठ भी शामिल हैं। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सभी आवेदन व शिकायतों की जांच परखकर सत्यापन करते हैं। उसके सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। 24 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद छह जनवरी को मतदाता सूची जारी होगी।
रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के नाम कटने से है परेशानीः बीजेपी
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं, क्योंकि रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के फर्जी वोट पकड़े जा रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि भाजपा विधानसभा चुनाव में एक भी फर्जी वोट नहीं डालने देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी पर आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं के नाम नहीं काटने के लिए अधिकारियों को धमकी दी। प्रेसवार्ता में मोतीनगर और त्रिलोकपुरी का वीडियो दिखाकर सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का आरोप लगाया।
दिल्ली में लाखों फर्जी मतदाता: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने वोट काटने के मुद्दे पर आप और भाजपा दोनों को कठघरे में खड़ा किया है। यादव ने कहा कि आप मुखिया अरविंद केजरीवाल का यह कहना कि उनके मतदाताओं के नाम कटवाए जा रहे हैं, आपत्तिजनक बयान है। मतदाता उनके खरीदे हुए नहीं हैं, हालांकि यह सही है कि भाजपा एक साजिश के तहत उन विधानसभाओं में वोट कटवाने में लगी है, जहां से उन्हें वोट नही मिलता है, लेकिन उन मतदाताओं को अपना बताना सही नहीं है। जागरूक मतदाता अपनी अपेक्षा और मौजूदा सरकार की कार्यशैली के आधार पर वोट करता है।
क्या कहते हैं अंबेडकर बस्ती के वोटर्स
साबिया ने कहा कि मैं 28 साल से शाहदरा विधानसभा की अंबेडकर बस्ती में रहती हूं, हर चुनाव में वोट डालती आ रही हूं, इसी पते पर रह रही हूं, मगर वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई लिस्ट में मेरा भी नाम है।
गोमती ने कहा कि मैं अपने पति बृजलाल के साथ अंबेडकर बस्ती में 18 साल से रह रही हूं। हम लोग उसी पते पर रह रहे हैं, वोट कटवाने के लिए भेजी गई लिस्ट में हम दोनों के भी नाम हैं।
उमा देवी ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि मेरा भी नाम वोट काटने के भेजी गई सूची में हैं। मेरे पते पर जब आम आदमी पार्टी की टीम आई, तो मुझे इसका पता चला।
शाबुनिशा ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ 15 साल से अंबेडकर बस्ती में रहती हूं, वोट कटवाने के भेजी गई सूची में मेरा भी नाम शामिल है।
केजरीवाल ने दावा किया है कि 14 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा ने वोट कटवाने के लिए किया है आवेदन
- जनकपुरी 6247
- संगम विहार 5862
- आरके पुरम 4285
- पालम में 4031
- द्वारका 4013
- तुगलकाबाद 3987
- ओखला 3933
- करावल नगर 2957
- लक्ष्मी नगर 2147
- मुस्तफाबाद 2051
- विकासपुरी 1923
- उत्तम नगर 1807
- कृष्णा नगर 1631
- मटियाला 1561
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।