Delhi: करोल बाग लूटकांड वाला गिरोह पकड़ा, दो महिला समेत 3 गिरफ्तार; पुलिस ने खंगाली 100 CCTV की फुटेज
करोल बाग इलाके में आभूषण कारोबारी के कर्मचारी से ई-रिक्शा में 47 सोने व हीरे की अंगूठियां चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 250 ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ के बाद दबोचा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। करोल बाग इलाके में आभूषण कारोबारी के कर्मचारी से ई-रिक्शा में 47 सोने व हीरे की अंगूठियां चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और 250 ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ के बाद दबोचा है। इनमें दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में तारा (49),मीरा (30) और पवन (22) हैं।
डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक,बीते आठ दिसंबर को ज्वेलरी हाउस में काम करने वाले बृजेश कुमार तिवारी ने चोरी की शिकायत दी। बताया कि वह दिल्ली के त्रिनगर में एक ग्राहक को 47 डायमंड गोल्ड लेडीज रिंग, कीमत 16 लाख रुपये दिखाने ज रहे थे। इस बीच सरस्वती मार्ग से ई-रिक्शा में सवार हुआ और पीछे की सीट पर बैठ गया। ई-रिक्शा में दो महिलाएं, चालक व चालक के बराबर में एक व्यक्ति पहले से बैठा था।
पुलिस की एक टीम ने की सीसीटीवी की पड़ताल
रास्ते में आरोपितों ने चुपचाप पीड़ित के बैग से अंगूठियां निकाल ली। करोल बाग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसआइ विक्रम सिंह, एएसआइ जितेंद्र, हवलदार कपिल, मनोज कुमार, मोनू कुमार और सिपाही राजेश व अन्यों की टीम ने सीसीटीवी से पड़ताल की।
इस बीच सूचना मिली कि आरोपित शुक्रवार दोपहर को चांदनी चौक में चोरी का माल बेचने आने वाले हैं। बताए हुए स्थान पर टीम ने आरोपितों को धर दबोचा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक से बचने के लिए फॉलो करें ये एडवायजरी, सोमवार को भारतीय किसान संघ निकालेगा 'गर्जना रैली'
एक ही परिवार के हैं आरोपित
छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार सभी आरोपित एक ही परिवार के हैं और तारा गुजराती गिरोह के नाम से मशहूर है। परिवार के सभी सदस्य चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे। इनपर इसी तरह सुल्तानपुरी में दो और जनकपुरी में एक मामला दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।