Viral Video: पैर छूते ही मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़, दिल्ली महिला आयोग ने की सख्त एक्शन की मांग
कर्नाटक सरकार के एक मंत्री का एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा (DCW) स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक सरकार के एक मंत्री का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा (DCW) स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "बेहद शर्मनाक! जिस जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगते हो उसी जनता पर हाथ उठा रहे हो? कर्नाटक के इस मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए।"
बेहद शर्मनाक! जिस जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगते हो उसी जनता पर हाथ उठा रहे हो? कर्नाटक के इस मंत्री के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन होना चाहिए। pic.twitter.com/bI1v5Cbl4l
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 23, 2022
धक्का लगने से हो गए नराज
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वायरल वीडियो में कथित तौर पर कर्नाटक के आवास मंत्री वी सोमन्ना राज्य के गुंडलूपेट में एक समारोह के दौरान एक महिला को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। महिला मंत्री के पास एक जमीन आवंटित करने की गुहार लगाने आई हुई थी। अनियंत्रित भीड़ के कारण धक्का लगने पर मंत्री नाराज हो गए और महिला को थप्पड़ मार दिया।
चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री सोमन्ना गुंडलूपेट के हंगला गांव गए थे, जहां उन्होंने एक संपत्ति दस्तावेज वितरण समारोह में हिस्सा लिया। संपत्ति के दस्तावेज भूमिहीन लोगों को दिए गए थे, जिन्होंने घर बनाने के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। लेकिन उन पर उस जमीन के कोई मालिकाना हक के सुरक्षित दस्तावेज नहीं थे।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली महिला आयोग ने CM योगी को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
दस्तावेज देने गए थे मंत्री
इन्ही दस्तावेजों को देने के लिए मंत्री वहा गए थे। समारोह में ही भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्कामुक्की के दौरान मंत्री कथित तौर पर महिला को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
हालांकि, मंत्री के कार्यालय ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें महिला ने कहा कि वह जमीन के लिए गुहार लगाने आई थी, क्योंकि उसके पास रहने को कोई जमीन नहीं है। वीडियो में महिला कह रही है, "मैं उनके पैर छूने झुकी थी और उन्होंने मुझे सांत्वना दी थी और कहा था कि वो उसकी संभव मदद करेंगे। लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा है।"
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: दिल्ली की महिला से गाजियाबाद में दुष्कर्म, पीड़िता और परिवार के बयान पर उठे सवाल
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने मंत्री के कथित आचरण के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "जिस तरह से राहुल गांधी ने 30 सितंबर को उसी गुंडलूपेट से भारत जोड़ो यात्रा के कर्नाटक चरण की शुरुआत की, उससे क्या फर्क पड़ता है। इस मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।