Kargil Vijay Divas: कारगिल विजय दिवस पर फहराया गया तिरंगा, बलिदानियों के शौर्य को किया याद
Kargil Vijay Diwas 2025 साकेत के एपीजे स्कूल में भारत रक्षा पर्व के तहत कारगिल विजय दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। विंग कमांडर आरएस जौहर और एसडीएम पवन कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के बाद पूरा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। बच्चों ने कारगिल के योद्धाओं के सम्मान में नारे लगाए और अपने विचार व्यक्त किए।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व' पहल तहत वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साकेत स्थित एपीजे स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।
बतौर अतिथि विंग कमांडर आरएस जौहर व एसडीएम पवन कुमार ने सुबह ठीक आठ बजे झंडा फहराकर अमर बलिदानियों को नमन किया।
दिल्ली: दैनिक जागरण के 'भारत रक्षा पर्व' पहल तहत वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साकेत स्थित एपीजे स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।#KargilVijayDiwas2025 pic.twitter.com/IQbHslUmWq
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) July 26, 2025
राष्ट्रगान के बाद पूरा स्कूल परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। बच्चों ने जहां अपने विचार प्रस्तुत किए वहीं कारगिल के योद्धाओं के सम्मान में स्लोगन भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।