Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Comedian Kapil Sharma को धमकी देने वाले गिरफ्तार, गैंग्सटर रोहित गोदारा-हैरी बाॅक्सर गिरोह के हैं चारों शूटर

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा-हैरी बॉक्सर गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी थी। ये बदमाश दिल्ली और मोहाली से पकड़े गए और रंगदारी न देने पर एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रच रहे थे। मुठभेड़ में कार्तिक जाखड़ घायल हुआ। गिरोह पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं और उनके पास से हथियार बरामद हुए।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    कामेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने वाले गिरोह के चार शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

    जागरण संवाददता, नई दिल्ली। काॅमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने वाले कुख्यात गैंग्सटर रोहित गोदारा-हैरी बाॅक्सर गिरोह के चार शूटर को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चार लोडेड पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें दिल्ली और मोहाली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शूटर रंगदारी न देने पर मोहाली के एक व्यवसायी की साजिश रच रहे थे। उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गई थी।

    मुठभेड़ में कार्तिक जाखड़ को गोली लगी है। वह जबरन वसूली के मामले में वांछित था। इस गिरोह पर एक नेता से 30 करोड़ रंगदारी वसूलने, हत्या के प्रयास और अन्य जघन्य अपराध के कई मामले दर्ज हैं। 

    एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक डीसीपी अमित कौशिक, एसीपी हृदय भूषण, राहुल विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और पंकज चौहान की टीम ने 27 अगस्त की रात न्यू अशोक नगर में बदमाश कार्तिक जाखड़ और कविश फुटेला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

    कार्तिक पहले हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहा है। साथ ही राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में कई मामलों में वांछित था, जिसमें राजस्थान के एक नेता से 30 करोड़ रुपये की जबरन वसूली भी शामिल है।

    कविश राजस्थान में जबरन वसूली और दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित था। मुठभेड़ में कार्तिक जाखड़ व कविश दोनों के पैरों में गाेली लगी है।

    देनों गंगानगर, राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके पास से लक्ष्मी नगर से चोरी की बाइक बरामद की गई। हाल ही में हैरी बाॅक्सर ने दिल्ली के दो व्यापारियों को भी धमकी भरे काल किए हैं।

    स्पेशल सेल हैरी बाॅक्सर-रोहित गोदारा गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही थी जो वर्तमान में अमेरिका में छिपे हुए हैं और राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में व्यापारियों, बिल्डरों, प्रापर्टी डीलरों आदि को जबरन वसूली के लिए काल कर रहे हैं और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।

    तभी सेल को गिरोह के दो गुर्गों, कार्तिक और कविश के बारे में पता चला। दिल्ली के दो व्यापारियों को हैरी बाॅक्सर से जबरन वसूली की धमकियां मिलने के बाद इस गिरोह के सदस्यों की पहचान और पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए।

    यह भी पता चला कि कार्तिक जाखड़ वर्तमान में भारत में इस गिरोह के संचालन और समन्वय कर रहा है, जबकि कविश इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। हैरी बाॅक्सर, कार्तिक जाखड़ और उसके साथियों के माध्यम से भारत में रोहित गोदारा के साथ मिलकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है।

    हैरी बॉक्सर मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा को धमकी दे चूका है। उसने हास्य कलाकार कपिल शर्मा को (कनाडा में उनके कैफे में गोलीबारी के बाद) ऑडियो संदेश भेजकर धमकी दी थी।

    तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सेल ने गैंग्सटरों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में जाकर पता लगाया।

    अंतत: 27 अगस्त की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ के बद गिरोह के दो और गुर्गे मनोज और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

    दोनों हनुमानगढ़, राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्हें 28 अगस्त की सुबह मोहाली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उन्हें हैरी ने मोहाली के एक व्यापारी पर गोली चलाने का काम सौंपा था, जिसे जुलाई में गैंग्सटरों द्वारा 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की धमकी मिली थी लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी यू-स्पेशल बसें, सफर के दौरान चलेगा लाइव रेडियो