Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने महबूबा से पूछा 'क्या बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं आप'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 09:02 AM (IST)

    भारत इंटनेशनल टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यह सवाल पूछ लिया कि वह बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भारत इंटनेशनल टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से यह सवाल पूछ लिया कि वह बुरहान वानी को आतंकी मानती हैं या नहीं। कपिल मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि 'टूरिज्म और टेरीरिज्म एक साथ कैसे चल सकता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में भाषण के दौरान कपिल मिश्रा को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि वह सिर्फ 2 मिनट का समय लेंगे। विरोध के बाद भी कपिल मिश्रा ने कहा कि हम आतंकवाद पर पाकिस्तान से तो लड़ सकते हैं लेकिन उन लोगों से कैसे मुकाबला किया जाए जो जम्मू-कश्मीर में अपने घरों में आतंकियों को पनाह देते हैं।

    वीडियो संदेश जारी कर फंस गए केजरीवाल, भाजपा ने विरोध में लगाए नारे

    दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने मंच से केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा का भी जिक्र किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कश्मीर हमारा प्राइड है लेकिन आतंकी वहां पर्यटकों को खुलेआम धमकी देते हैं।

    बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार पर हमला किया हो। इससे पहले कपिल मिश्रा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले क्या महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय बोलेंगी? हालांक दिल्ली सरकार और आप ने मिश्रा की बातों से खुद को अलग कर लिया था।

    जूते पर 'आप' की सफाई 'सत्येंद्र जैन पर नहीं, मीडिया पर फेंका गया बूट'

    अफजल को आतंकी मानती हैं महबूबा?

    कपिल मिश्रा ने भाजपा से सवाल किया था कि क्या महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय बोलने में विश्वास रखती हैं? अगर नहीं, तो क्या फिर भी क्या भाजपा उनकी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी? मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले क्या महबूबा यह नारा लगाएंगी कि अफजल गुरु आतंकवादी था और ‘अफजल गुरु मुर्दाबाद’?

    देखें कपिल मिश्रा ने क्या कहा?