केजरीवाल को घेरने की तैयारी में कपिल मिश्रा, विस अध्यक्ष को लिखा खत
पत्र में कपिल मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ो का भुगतान करने के दस्तावेज की भी बात कही है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी घोटाले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधने वाले कपिल मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सूबत रखने की अनुमति मांगी है।
इस बाबत कपिल मिश्रा ने बाकायदा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल जी को खत भी लिखा है। इस खत को AAP के बागी विधायक कपिल ने अपने ट्वीटर पर भी अटैच किया है।
मैंने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा के पटल पर CM @ArvindKejriwal और मंत्री @SatyendarJain के भ्रष्टाचार के सबूत रखने की अनुमति मांगी है। pic.twitter.com/lfN3WJSYUr
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) June 27, 2017
इस पत्र में कपिल मिश्रा ने दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ो का भुगतान करने के दस्तावेज की भी बात कही है।
इतना ही नहीं, इसमें सीएनजी किट में घोटाले, एंबुलेंस की खरीद में हुए घोटाले और दवाइयों की उपलब्धता में जो गड़बड़ियां हुईं उनसे संबंधित दस्तावेज भी शामिल किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।