Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल को घेरने की तैयारी में कपिल मिश्रा, विस अध्यक्ष को लिखा खत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:08 PM (IST)

    पत्र में कपिल मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ो का भुगतान करने के दस्तावेज की भी बात कही है।

    Hero Image
    केजरीवाल को घेरने की तैयारी में कपिल मिश्रा, विस अध्यक्ष को लिखा खत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी घोटाले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधने वाले कपिल मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सूबत रखने की अनुमति मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत कपिल मिश्रा ने बाकायदा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल जी को खत भी लिखा है। इस खत को AAP के बागी विधायक कपिल ने अपने ट्वीटर पर भी अटैच किया है। 

    इस पत्र में कपिल मिश्रा ने दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फर्जी बिलों के माध्यम से करोड़ो का भुगतान करने के दस्तावेज की भी बात कही है।

    इतना ही नहीं, इसमें सीएनजी किट में घोटाले, एंबुलेंस की खरीद में हुए घोटाले और दवाइयों की उपलब्धता में जो गड़बड़ियां हुईं उनसे संबंधित दस्तावेज भी शामिल किए हैं।

    यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के खिलाफ बड़ा सियासी संकट खड़ा करने की तैयारी में कपिल