जापानी नागरिक से क्रिप्टो ठगी के मामले में आरोपित की जमानत याचिका खारिज, कहा- यह मामला सामाजिक-आर्थिक अपराध
राउज एवेन्यू कोर्ट ने साइबर ठगी के मामले में कपिल घाखर की जमानत याचिका खारिज की। अदालत ने मामले की गंभीरता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को देखते हुए यह फैसला सुनाया। कपिल पर जापान के नागरिकों को धोखा देने और उनसे बिटकॉइन्स में फिरौती लेने का आरोप है। जांच एजेंसी के अनुसार कपिल ने इन बिटकॉइन्स को अन्य खातों में भेजा और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) की अदालत ने जापान के नागरिक से साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय मामले में आरोपित कपिल घाखर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। एएसजे राजेश मलिक ने कहा कि मामले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय पहलू, और डिजिटल साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए आरोपी को जमानत देना उचित नहीं होगा।
कंप्यूटर पर ले लेता था रिमोट एक्सेस
अदालत ने यह भी कहा कि यह मामला एक सामाजिक-आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है, जो तकनीकी रूप से सामान्य नागरिकों को धोखा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाता है।
जांच एजेंसी के अनुसार, एक संगठित साइबर ठग गिरोह, जिसमें भारत के कई लोग शामिल हैं, जापान के नागरिकों को निशाना बनाकर तकनीकी सहायता के नाम पर फर्जी वायरस अलर्ट भेजकर उन्हें डराता और उनके कंप्यूटर पर रिमोट एक्सेस लेकर उनकी वित्तीय जानकारी हासिल करता था।
फर्जी वायरस अलर्ट दिखाया गया
जांच में सामने आया कि जापानी नागरिक साकाई ताकाहारू को अप्रैल 2024 में फर्जी वायरस अलर्ट दिखाया गया, जिससे डराकर उसे एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करने को कहा गया। काॅल के बाद आरोपित ने ताकाहारू को रिमोट कंट्रोल साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल करवाया और उसकी बैंक जानकारी हासिल कर ली।
1.44 लाख अमेरिकी डाॅलर के खरीदे बिटकाइन
ताकाहारू के नाम पर नया बैंक खाता खोलकर उसमें उसके करीब 1.44 लाख अमेरिकी डाॅलर स्थानांतरित किए गए, जिससे 2.1 बिटकाइन खरीदे गए। इन बिटकाइनों में से एक हिस्सा 0.098 बीटीसी कपिल घाखर के बिनेंस क्रिप्टो अकाउंट में ट्रेस किया गया।
सीबीआइ के अनुसार, कपिल ने आगे इन बिटकाइनों को अन्य खातों में भेज दिया और उन्हें प्राप्त करने वाले लोगों की जानकारी देने से इंकार कर दिया। उसने कार्तिक नारंग नामक एक व्यक्ति को अपना बिजनेस पार्टनर बताया, जो वर्तमान में कनाडा में है और अभी तक जांच में शामिल नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।