Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा: DME समेत कई मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन, दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

    दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान 7000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 18 जुलाई से दिल्ली में यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़ यात्रा मार्ग पर डीटीसी बसों का परिचालन भी बंद रहेगा।

    By Anoop kumar singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :  कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में बाइक पेट्रोलिंग, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से ‘राउंड-द-क्लाॅक’ निगरानी की जाएगी।

    अनुमान है कि इस वर्ष 20 लाख से अधिक कांवड़ तीर्थ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को दिल्ली से होकर गुजरेंगे। शनिवार को इसे लेकर दिल्ली पुलिस की पश्चिमी क्षेत्र ट्रैफिक इकाई ने यातायात प्लान जारी किया।

    इसे लेकर सात हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने कई मार्गों पर डायर्वजन करने के साथ ही मालवाहक वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी में हैं। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से आरंभ होकर 24 जुलाई तक चलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात प्लान के अनुसार दिल्ली में कांवड़ तीर्थ यात्रियों का आगमन 18 जुलाई से आरंभ होगा, 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन वे महादेव का हरिद्वार से लाए गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।

    कांवड़ तीर्थ यात्री मुख्य रूप से रोहतक रोड (जखीरा से मुंडका) और नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ फिर्नी) से गुजरेंगे, हालांकि अन्य मार्गों का उपयोग भी उनके द्वारा किए जाने की पूरी संभवना है। इसलिए यातायात प्रबंधन इसी अनुरूप किया गया है।

    यातायात पुलिस 11 से 23 जुलाई तक सभी प्रमुख चौराहों पर 24 घंटे तैनात रहेगी। सभी प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर बाइक पेट्रोलिंग यूनिट की 24 घंटे सक्रियता रखेगी। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात पश्चिमी क्षेत्र को इसका नोडल बनाया गया है।

    कांवड़ शिविर और यातायात प्रबंधन

    कांवड़ शिविरों की स्थापना सड़कों पर नहीं, बल्कि निर्धारित स्थानों पर की जाएगी। पुलिस कर्मी आयोजकों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे और कांवड़ तीर्थ यात्रियों का पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम के माध्यम से मार्गदर्शन करेंगे।

    प्रमुख चौराहों और टी-प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जा रही है। जो रेनकोट, फ्लोरोसेंट जैकेट और रात में लाइट बार के साथ सजग रहेंगे।

    18 से लागू होगा डायर्वजन

    दिल्ली में 18 जुलाई से यातायात डायवर्जन लागू होगा। 18 से 23 जुलाई तक तीन शिफ्टों सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे, दोपहर तीन बजे से रात 11बजे और रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक राउंड-द-क्लाॅक कार्य करेगी। जहां आवश्यकता होगी, वहां स्थानीय पुलिस और पीसीआर वैन उनका सहयोग करेंगी।

    वैकाल्पिक मार्गों पर रहेगा जोर

    दिल्ली में कांवड़ यात्रा की भीड़ पर बढ़ने पर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर आम जनता के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग का विकल्प तैयार किया है। ताकि स्थानीय जनता और कांवड़ यात्रियों में टकराव भी बचे और यातायात भी सुगम बना रहे।

    यहां से गुजरेगी यात्रा

    नई दिल्ली रेंज में कांवड़ तीर्थ यात्री मुख्य रूप से बागा लिंक चौराहा, अपररिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, धौला कुआं, एनएच-आठ और राजौकरी बार्डर से हरियाणा की ओर जाएंगे। इस दौरान उनके द्वारा अन्य मार्गों का उपयोग भी संभव है।

    इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांवड़ तीर्थ यात्रियों के सुरक्षित और सुगम आवागमन और निर्बाध यातायात के लिए सभी को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी प्रदान करने की माकूल व्यवस्था की है। इसके साथ ही सभी संभव स्थानों पर पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की है।

    मुख्य मार्गों पर नहीं लगेंगे कांवड़ शिविर

    कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में लगी दिल्ली पुलिस ने मुख्य सड़कों पर कांवड़ शिविरों की स्थापना को प्रतिबंधित किया है। इनके मुख्य सड़कों पर नहीं, बल्कि निर्धारित स्थानों पर लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। आयोजकों, एसडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और अन्य नागरिक एजेंसियों को इसके लिए कांवड़ तीर्थ यात्रियों से समन्वय स्थापित कर इस अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।

    कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं चलेंगी डीटीसी बस

    18 जुलाई से कांवड़ यात्रा व्यवस्था लागू होने के बाद (आवश्यकता पड़ी तो इससे पहले भी ) कांवड़ यात्रा मार्ग पर डीटीसी बस का चलना प्रतिबंधित हो जाएगा। इसके लिए डीटीसी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने बस चालकों को वैकल्पिक मार्गों पर चलने के लिए पहले से ही तैयार कर दें। इस मामले में स्थानीय पुलिस और पीसीआर वैन तथा यातायात पुलिस उन्हें सहयोग करेगी।

    रूट डायवर्जन और प्रतिबंध

    कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में सभी मार्ग पूरी तरह खुले नहीं रहेंगे। कुछ प्रमुख मार्गों, जैसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-58, पर आंशिक या पूर्ण बंदी लागू होगी, विशेष रूप से 19-23 जुलाई के दौरान। हालांकि यातायात को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन प्लान तैयार किए गए हैं। यातायात प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन प्लान तैयार किया हैे इन्हें समय और आवश्यकता के अनुसार लागू किया जाएगा।

    • आवश्यक होने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर 19 से 23 जुलाई 2025 तक कुछ समय के लिए पूर्ण बंदी हो सकती है, विशेष रूप से डाक कांवड़ के दौरान।
    • 11 जुलाई 2025 की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा
    • वैकल्पिक मार्ग जैसे चौधरी चरण सिंह मार्ग, गाजीपुर और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उपयोग किया जाएगा।
    • हल्के वाहनों (जैसे बाइक, स्कूटी, आटो) के लिए भी मुख्य कांवड़ मार्ग पर एक लेन कांवड़ तीर्थ यात्रियों के लिए आरक्षित होगी, जबकि दूसरी लेन सीमित यातायात के लिए खुली रहेगी।
    • दिल्ली-हरिद्वार एनएच-58 और अन्य प्रमुख मार्गों पर भी 11 जुलाई से डायवर्जन लागू होंगे।

    कांवड़ समितियों को 72 घंटे में एनओसी

    सिंगल विंडो क्लियरेंस के तहत कांवड़ समितियों को 72 घंटे में एनओसी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।