Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कन्हैया कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से की मुलाकात, आपसी सहयोग पर हुई चर्चा

    Updated: Wed, 01 May 2024 02:18 PM (IST)

    उत्तर पूर्वी दिल्ली से आइएनडीआइ गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से आज बुधवार को सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव में आपसी सहयोग पर चर्चा की गई है। कन्हैया को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं का असंतोष और विरोध लगातार सामने आ रहा है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: कन्हैया कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से की मुलाकात

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आइएनडीआइ गठबंधन से प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात सीएम हाउस में हुई। इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव में आपसी सहयोग पर चर्चा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार

    कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं का असंतोष और विरोध लगातार सामने आ रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा; पत्र भेजकर बताई वजह

    कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कन्हैया कुमार को बाहरी बता रहे हैं। हाल ही में अरविंदर सिंह लवली ने कन्हैया की उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

    उल्लेखनीय है कि इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इसके तहत दिल्ली की सात सीटों में आम आदमी पार्टी को चार और कांग्रेस के हिस्से में तीन सीटें आई हैं।

    दिल्ली की सभी सीटों पर कब होगा मतदान?

    दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा और चार जून को नतीजे आएंगे।