Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Diversion: कालिंदी कुंज मार्ग पर No Entry, 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये सभी रूट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:22 AM (IST)

    सावन में कांवड़ यात्रा के चलते कालिंदी कुंज बैराज रोड पर 23 जुलाई तक ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले मार्ग में बदलाव किया गया है। कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण जिले में विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। यात्रियों को कालिंदी कुंज रोड से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी।

    Hero Image
    कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर 23 जुलाई तक लागू रहेगा डायवर्जन। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज बैराज रोड, आगरा कैनाल रोड और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा।

    फरीदाबाद से कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा जाने वाला आधा मार्ग 17 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ियों की भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए डायवर्ट रहेगा।

    यातायात पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में कांवड़ियों की कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान जाने की उम्मीद है। वाहनों की आवाजाही, कांवड़ियों के आगमन और आम जनता की सुरक्षा के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक दक्षिण जिला में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क प्रतिबंध लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज रोड नंबर 13-ए (सरिता विहार फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज), आगरा कैनाल रोड (इको पार्क रोड) पर कांवड़ियों की भारी भीड़ होने का अनुमान है। यात्रियों को भीड़ व जाम से बचने के लिए वाहन चालकों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है।

    इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

    मुंबई एक्सप्रेसवे (आगरा कैनाल रोड) से नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालक मुंबई एक्सप्रेसवे पर निकास संख्या-नौ से बाहर निकले और सेक्टर 29-31 क्रासिंग की तरफ जाएं और हरियाणा पुलिस लाइन की तरफ बाएं मुड़े। वहीं मथुरा रोड पर बाएं मुड़े। फिर फ्लाईओवर से नीचे यू-टर्न बदरपुर की तरफ जाएं।

    नोएडा से दिल्ली आने के लिए कालिंदी कुंज रोड के बजाए आश्रम मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हालांकि, इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड और दिल्ली पुलिस की गाड़ियों की जाने की अनुमति होगी।