Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Liquor Scam: के. कविता को हिरासत में नहीं मिल रहा घर का बना खाना, कोर्ट ने जेल अधिकारियों से मांगा जवाब

    तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उन्हें जेल में घर का बना खाना और गद्दे सहित कुछ चीजें मुहैया नहीं कराई गई हैं। कविता की इस याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।

    By Ritika Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 29 Mar 2024 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    के. कविता को हिरासत में नहीं मिल रहा घर का बना खाना।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उन्हें जेल में घर का बना खाना और गद्दे सहित कुछ चीजें मुहैया नहीं कराई गई हैं। कविता की इस याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता ने याचिका दायर कर कहा कि उन्हें जेल में ले जाने वाली वस्तुएं की अनुमति देने वाले अदालत के आदेश का पालन नहीं किया गया। अदालत के आदेश की पूरी तरह से अवहेलना की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में चश्मा और जाप माला भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के दोषी पिता को आजीवन कारावास, कोर्ट ने कहा- यह पैशाचिक अपराध

    चिकित्सीय स्थिति के कारण की गई मांग

    इससे पहले मंगलवार को कविता ने अपनी चिकित्सीय स्थिति के कारण कुछ वस्तुओं तक पहुंच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। जिसपर विशेष न्यायाधीश ने तिहाड़ जेल के संबंधित अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि वह कविता को घर का बना खाना, गद्दा, चप्पल, कपड़े, चादर, किताबें, कंबल, कलम, कागज, आभूषण और दवाइयां नियम के अनुसार रखने की अनुमति दें।

    9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

    केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार किए जाने के बाद, कविता को 16 मार्च को सात दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया था और पिछले शनिवार को इसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। वहीं, 26 मार्च को, कविता को नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi School: नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, अब बिना अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकेंगे; ऑनलाइन आवेदन करना होगा