पहले भी विमान में खराबी के चलते कई बार परेशान हुए हैं कनाडाई PM, दो दिन बाद दिल्ली से रवाना हुए जस्टिन ट्रूडो
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) मंगलवार दोपहर नई दिल्ली से कनाडा के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उन्हें विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे थे। कनाडा के प्रधानमंत्री के परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले इस विमान में इससे पूर्व भी तकनीकी समस्या सामने आई है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit in Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister, Justin Trudeau) मंगलवार दोपहर नई दिल्ली से कनाडा के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर उन्हें विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
पहले भी सामने आ चुकी है समस्या
कनाडा के प्रधानमंत्री के परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले इस विमान में इससे पूर्व भी तकनीकी समस्या सामने आई है। इसके पूर्व वर्ष 2016 में इस विमान के फ्लैप में गड़बड़ी का पता चलने पर ब्रूसेल्स के लिए रवाना हो चुके ट्रूडो को उड़ान भरने के महज आधे घंटे के भीतर ओटावा लौटना पड़ा था।
इस घटना के करीब दो वर्ष बाद जब ट्रूडो भारत आ रहे थे, तब इनके विमान ने ईंधन भरने के लिए रोम में लैंडिंग की। इस दौरान विमान में सेंसर से जुड़ी समस्या सामने आई। हालांकि इसे दुरुस्त कर लिय गया था। वर्ष 2019 में भी इस विमान के नोज व अन्य हिस्सों में गड़बड़ी सामने आई थी।
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद रविवार शाम को होना था रवाना
कनाडा के प्रधानमंत्री को रविवार देर शाम अपने देश रवाना होना था। वे एयरपोर्ट पर पहुंचे लेकिन इसके पहले कि वे विमान में सवार होते, विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से लौटना पड़ा। बाद में कनाडा से आए अभियंताओं के दल ने विमान में सामने आई तकनीकी खराबी को दूर किया।
ये भी पढ़ें- PM Modi ने कनाडा से जताई भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता, कहा- संबंधों में प्रगति के लिए आपसी विश्वास जरूरी
इससे पूर्व कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री को लेने कनाडा से एक और विमान नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। लेकिन इसके पहले कि इस विमान की जरूरत पड़ती, तकनीकी खराबी से जूझ रहे प्रधानमंत्री के करीब 30 वर्ष पुराने इस विशेष विमान (ए 310) को दुरुस्त कर लिया गया।
पीएम मोदी के साथ की बैठक
ट्रूडो ने जी-20 समिट (G20 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक भी की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।