Delhi News: PWD ने इंजीनियर को किया सस्पेंड; बिना सुरक्षा के सफाई कर्मचारियों की तस्वीरें सामने आने पर हुआ एक्शन
दिल्ली में सुरक्षा उपायों के बिना नालियों की सफाई करा रहे एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के दिखाया गया था जिसकी ऑनलाइन आलोचना हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार अदालती निर्देशों का पालन कर रही है और हर नाले को मशीनों से साफ करना संभव नहीं है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बिना सुरक्षा इंतजाम के नालियों की सफाई कराने वाले कर्मचारियों की तस्वीरें सार्वजनिक होने पर जिम्मेदार कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि विभाग द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई पोस्ट में बिना सुरक्षा इंतजाम के नालियों की सफाई करने वाले कर्मचारियों को दिखाया गया था, जिस पर ऑनलाइन कड़ी आलोचना हुई।
हालांकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार नालियों की सफाई के लिए अदालत द्वारा अनिवार्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इससे पहले दिन में लोक निर्माण विभाग ने एक्स पर चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें अर्धनग्न कर्मचारी नालियों की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे थे।
हर नाले को मशीनों से साफ नहीं किया जा सकता-सीएम
बाद में कई एक्स उपयोगकर्ताओं द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति स्पष्ट उदासीनता को लेकर सरकार की आलोचना करने के बाद पोस्ट को हटा दिया गया। उधर प्रेसवार्ता में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि हर नाले को मशीनों से साफ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हर नाले की अपनी स्थिति होती है। हर नाले पर मशीनें काम नहीं कर पातीं। हो सकता है कि कोई नाला ऐसा भी हो, जहां मशीनें काम नहीं कर पातीं। कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी नालों से गाद निकालने का है। यह काम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
अभियंता को निगरानी में कमी के लिए किया निलंबित
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया जो काम किया जा रहा था, वह बरसाती नाले से गाद निकालने का था, सीवर लाइन का नहीं था। इसलिए इसे मैनुअल स्कैवेंजिंग का काम नहीं कहा जा सकता। लेकिन फिर भी, चूंकि कर्मचारी पूरी सुरक्षा इंतजाम में काम नहीं कर रहे थे, इसलिए काम से जुड़े अभियंता को निगरानी में कमी के लिए निलंबित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।