Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNUSU Election 2024: JNU छात्र संघ चुनाव के लिए मैदान में 19 उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:05 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू JNUSU) चुनाव के लिए अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। अध्यक्ष के लिए आठ उपाध्यक्ष के लिए चार सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आइसा एसफआई डीएसएफ और एआईएसएफ ने संयुक्त पैनल घोषित किया है।

    Hero Image
    JNU छात्र संघ चुनाव के लिए मैदान में 19 उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू, JNUSU) चुनाव के लिए अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। चार पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। अध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए चार, सचिव के लिए चार और संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसा, एसफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ ने संयुक्त पैनल घोषित किया है। एबीवीपी ने सेंट्रल पैनल और काउंसलर पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। बापसा ने चारों पदों पर, एनएसयूआई ने अध्यक्ष व सचिव व सीआरजेडी ने अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतारा है। शेष प्रत्याशी निर्दलीय और अन्य दलों के हैं। 42 काउंसलर के पदों के लिए 111 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    एबीवीपी जेएनयू के ईकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित व मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने, सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने आदि विषयों को उठाएगी। हमनें साल के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ी है हम उन्हीं कार्यों को लेकर इनके बीच जा रहे हैं।

    जेएनयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष और एसएफआR दिल्ली के अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा, शिक्षा महंगी हो रही है। जेएनयू में जगह कम पड़ रही है और छात्रों की संख्या बढ़ रही है। इंजीनियरिंग विभाग की कक्षाएं तीन स्थानों पर लग रही हैं। उनके लिए पर्याप्त स्थान नहीं है और फीस भी बहुत अधिक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की खामियों को छिपाया जा रहा है। हेफा से लोन लेकर कार्य किया जा रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर जेएनयू में व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है। इन सभी मुद्दों लेकर हमारा पैनल छात्रों के बीच जाएगा।

    बता दें कि जेएनयूसएयू चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान किया जाएगा। 24 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव में 7751 छात्र मतदान करेंगे। वोट बैलेट पेपर से डाले जाएंगे। कोविड महामारी के चलते जेएनयूएसयू चुनाव चार साल बाद हो रहे हैं।

    यह हैं प्रत्याशी

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

    अध्यक्ष- उमेश चंद्र अजमीरा (स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से शोध छात्र हैं। वारंगल तेलंगाना के रहने वाले हैं।)

    उपाध्यक्ष- दीपिका शर्मा (स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में पीएचडी की छात्रा। भिवानी हरियाणा की रहने वाली हैं।।

    सचिव- अर्जुन आनंद (स्पेशल सेंटर फार नार्थ ईस्ट स्टडीज के शोध छात्र। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।)

    संयुक्त सचिव- गोविन्द डांगी (स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोध छात्र हैं। मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।)

    लेफ्ट पैनल

    अध्यक्ष

    धनंजय- ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा)। आर्ट्स और एस्थेटिक्स में पीएचडी छात्र। गया बिहार के रहने वाले हैं।

    अविजीत घोष- स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI, एएफआई)। सीएसआरडी में पीएचडी छात्र हैं। सिलीगुड़ी बंगाल के रहने वाले हैं।

    स्वाति सिंह- डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ)। रशियन स्टडी सेंटर में पीएचडी छात्रा हैं। भागलपुर बिहार की रहने वाली हैं।

    संयुक्त सचिव

    मोहम्मद साजिद- ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ)। पर्शियन स्टडी सेंटर में शोध छात्र हैं। मऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

    बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा)

    अध्यक्ष- बिश्वजीत मिंजी (सीएसआरडी में पीएचडी छात्र हैं। बंगाल के रहने वाले हैं।)

    उपाध्यक्ष- मोहम्मद अनस (सीआइटीडी केंद्र में शोध छात्र हैं। तमिलनाड़ु के रहने वाले हैं।)

    सचिव- प्रियांशी आर्य (दर्शनशास्त्र में पीएचडी की छात्रा हैं। हल्द्वानी उत्तराखंड की रहने वाली हैं।)

    संयुक्त सचिव- रूपक कुमार सिंह (सामाजिक बहिष्कार विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। जहानांबाद बिहार के रहने वाले हैं।)

    भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई, NSUI)

    अध्यक्ष- जुनैद रजा (पर्शियन स्टडीज के शोध छात्र हैं। गोपालगंज बिहार के रहने वाले हैं।)

    सचिव- फरीन जैदी (बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की छात्रा हैं। जयपुर राजस्थान की रहने वाली हैं।)

    अन्य प्रत्याशी

    अध्यक्ष- अभिजीत कुमार, अफरोज आलम (सीआरजेडी), आराधना यादव और सार्थक नायक

    उपाध्यक्ष- अंकुर राय