Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNUSU 2025: जेएनयएसयू चुनाव आज, 29 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 8 हजार मतदाता

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:16 AM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए आज मतदान होगा। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। 7906 छात्र दो पालियों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान बैलेट पेपर पर होगा और इसके लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। जेएनयूएसयू चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    Hero Image
    जेएनयूएसयू चुनाव के लिए आज को होगा मतदान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर किस्मत आजमा रहे 29 उम्मीदवारों को चुनने के लिए 7906 छात्र मतदान करेंगे।

    इसमें 43 प्रतिशत महिला व 57 प्रतिशत पुरुष विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी। मतदान दो पालियों में होगा। सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे तक छात्र मतदान कर सकेंगे। मतदान बैलेट पेपर पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। एसएल, एसआइएस, एसएसएस एक और दो में छात्र मतदान करने जा पाएंगे। उन्हें विश्वविद्यालय का आइडी कार्ड लेकर मतदान के लिए जाना होगा।

    चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 13, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव के लिए छह और संयुक्त सचिव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। जेएनयूएसयू चुनाव में आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के यूनाइटेड लेफ्ट पैनल से अध्यक्ष पद पर नितीश, एबीवीपी से शिखा स्वराज, एसएफआइ व बापसा के अंबेडकराइट पैनल से चौधरी तैयबा अहमद, एनएसयूआइ से प्रदीप ढाका रेस में हैं। इनके अलावा प्रेरित लोढा, रोशन कुमार, सिद्धार्थ गौतम, सुमन, वरके अविचल कुमार शामिल हैं।

    वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए आकाश कुमार रवानी, मनीषा, मोहम्मद कैफ, निट्टू गौतम, संतोष कुमार रेस में हैं। सचिव के लिए अरुण प्रताप, कुणाल राय, मुन्तेहा फातिमा, रामनिवास गुर्जर, नीरज कुमार भरत और यारी नयम आमने-सामने हैं।

    संयुक्त सचिव पद के लिए नरेश कुमार, निगम कुमारी, रीतिका, सलोनी खंडेलवाल, वैभव मीणा चुनावी मैदान में हैं। चार लेफ्ट संगठनों का पैनल इस बार टूटकर दो हिस्सों में बंट गया है। यूनाइटेड लेफ्ट पैनल में अब आल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) है।

    यह भी पढ़ें- JNUSU 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव मैदान में कौन-कौन? किस राज्य से और कितने पढ़े-लिखे हैं प्रत्याशी...

    वहीं, स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआइ), आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ), बिरसा मुंडे फुले आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन (बापसा) और प्रोगेसिव स्टूडेंट्स असोसिएशन (पीएसए) का दूसरा पैनल है। ये दोनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ मैदान में हैं।