Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू ने जारी किया अकादमिक कैलेंडर, 25 से 30 जून तक छात्रों की होगी वापसी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2020 05:47 PM (IST)

    JNU academic calendar for Monsoon semester जेएनयू ने अगामी सेमेस्टर (मॉनसून सेमेस्टर) के लिए नया अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

    जेएनयू ने जारी किया अकादमिक कैलेंडर, 25 से 30 जून तक छात्रों की होगी वापसी

    नई दिल्ली [राहुल मानव]। JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शनिवार को अगामी सेमेस्टर (मॉनसून सेमेस्टर) के लिए नया अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार कैंपस में छात्रों की वापसी के लिए 25 से 30 जून तक संभावित तारीखों को निर्धारित किया गया है। संस्थान के मौजूदा सेमेस्टर यानी विंटर सेमेस्टर (जनवरी से अप्रैल 2020) के पाठ्यक्रमों को पूरा करने, इनकी परीक्षाओं का आयोजन, परीक्षाओं का मूल्यांकन एवं परिणाम 31 जुलाई 2020 तक पूरे कर लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अगस्‍त से शुरू होंगी कक्षाएं

    छात्रों की कक्षाएं 1 अगस्त 2020 से शुरू कर दी जाएंगी। एमफिल, एमटेक के शोध से जुड़े प्रोजेक्ट, पीएचडी की थिसिस को जमा कराने की तारीख 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। 

    संभावित है अकादमिक कैलेंडर

    जेएनयू के कुलपति प्रो एम.जगदीश कुमार ने कहा है कि यह अकादमिक कैलेंडर संभावित है। यह देश भर में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने पर भी निर्भर करेगा। साथ ही इस अकादमिक कैंलेंडर में समय-समय पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों के अनुरूप बदलाव किए जा सकते हैं।

    लगातार बेहतर करने की कोशिश
    बता दें कि लॉकडाउन के बाद से जेएनयू लगातार अपने विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस लॉकडाउन में पढ़ाई से लेकर हर मोर्च पर सीख दी जा रही है। इसी कड़ी में जेएनयू के स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज और स्कूल ऑफ लैंग्वेज व लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज की तरफ से रामायण से नेतृत्व पाठ- वेबिनार कार्यक्रम किया गया। इस बारे में जेएनयू के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया था कि भगवान राम से हम सभी को काफी कुछ सीख मिलती है।

    पास हुए छात्रों से फिर से जुड़ेगा जेएनयू

    वेबिनार के जरिए जेएनयू एक और अच्‍छी पहल करने जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय अपने यहां से अब तक डिग्री प्राप्त कर चुके करीब 80 हजार छात्रों से संपर्क बनाएगा। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्थापना 22 अप्रैल, 1969 में हुई थी जिसके बाद से अब तक करीब अस्‍सी हजार से ज्यादा छात्र यहां से पढ़ाई कर डिग्री ले चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner