JNU में PG और ADOP कोर्सेज के लिए एडमिशन शुरू, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें; नहीं तो निकल जाएगा समय
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर और एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से 16 जून 2025 तक किए जा सकते हैं। पहली मेरिट सूची 27 जून को जारी होगी। सीयूईटी (पीजी) 2025 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी जेएनयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) और एडवांस डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी (एडीओपी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है, जो 16 जून 2025 की रात 11:50 बजे तक जारी रहेगी। आवेदन पत्र में सुधार की विंडो 17 से 18 जून तक खुली रहेगी। पहली मेरिट सूची 27 जून को जारी होने की संभावना है, जबकि दूसरी और तीसरी सूची क्रमशः 5 जुलाई और 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
अंतिम प्रवेश और पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जेएनयू ने 23 मई को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो सीयूईटी (पीजी) 2025 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं।
इस परीक्षा का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 6 मई को घोषित किया गया था। उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in और https://www.jnu.ac.in पर जाकर अपने एनटीए आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
जेएनयू प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आवेदन करने से पहले ई-प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें और सभी पात्रता मानदंड सुनिश्चित करें। पाठ्यक्रमवार पात्रता और सीटों की संख्या के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है।
चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन 21, 22, 23, 24, 25, 28 और 29 जुलाई को कई चरणों में किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों का सत्यापन 13 और 14 अगस्त को किया जाएगा। विश्वविद्यालय आठ अगस्त को खाली सीटों के लिए अंतिम तिथि भी जारी कर सकता है।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी नए अपडेट या जानकारी के लिए जेएनयू की वेबसाइट को नियमित रूप से देखें। विश्वविद्यालय में जल्द ही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
हालांकि, विश्वविद्यालय के छात्र सीयूईटी या नेट के जरिए जेएनयू में दाखिले का विरोध कर रहे हैं हालांकि, विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या की तुलना में यह संख्या बहुत कम है। यहां करीब आठ हजार छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।