Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Najeeb Ahmed Missing Case: नजीब की मां पहुंची जेएनयू, न्याय दिलाने की मांग दोहराई

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:26 AM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया। नजीब की मां फातिमा नफीस ने कहा कि वह सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती देंगी और उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने सभी सांसदों से इस मुद्दे को संसद में उठाने की अपील की। नजीब 2016 में जेएनयू छात्रावास से लापता हो गए थे।

    Hero Image
    जेएनयू नजीब के लिए माँ की इंसाफ की लड़ाई जारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संगठन जेएनयूएसयू ने शुक्रवार को साबरमती ढाबा पर नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नजीब की मां फातिमा नफीस (फातिमा अम्मी) ने शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, नजीब के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी… इस अपराध के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन दिल्ली पुलिस, एसआइटी और सीबीआइ की जांच से यह साफ हो गया है कि शुरुआत से ही वे दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सीबीआइ की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने के अदालत के फैसले को चुनौती देंगी।

    फातिमा अम्मी ने कहा कि उनका बेटा अभी भी कहीं है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह हार नहीं मानेंगी। विरोध सभा में जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितीश कुमार ने कहा, “हम सभी सांसदों से अपील करते हैं कि वे संसद में इस मुद्दे को फिर से उठाएं।

    नजीब को न्याय दिलाना केवल फातिमा अम्मी की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जेएनयू हमेशा फातिमा अम्मी के साथ खड़ा रहेगा।” बता दें कि 2016 में नजीब अहमद रहस्यमय परिस्थितियों में जेएनयू छात्रावास से लापता हो गए थे।

    इस मामले में शुरू से ही जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं। छात्र संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

    फातिमा अम्मी के इस संकल्प ने एक बार फिर नजीब के लिए न्याय की लड़ाई को नया बल दिया है। जेएनयू में छात्र संगठनों ने ऐलान किया है कि जब तक नजीब का पता नहीं चलेगा और दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner