Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU Admissions 2025: जेएनयू में MBA 2025-27 बैच में दाखिले का दूसरा दौर शुरू, 30 जून तक करें आवेदन

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    JNU MBA Admission जेएनयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए प्रोग्राम 2025-27 के लिए दाखिले का दूसरा दौर शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। कैट के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार जेएनयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) में संचालित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए दूसरे दौर के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस आधार पर मिलेगा एडमिशन?

    इस दौर में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। केट के जरिये इसमें प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

    किस वर्ग के लिए कितनी है आवेदन फीस?

    आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर प्राप्त एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लाग इन करके अंतिम फार्म सबमिट करना होगा। कोर्स के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दो हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक हजार रुपये फीस रखी गई है।

    जरूरी हैं ये दस्तावेज

    अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कापी, 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, केट 2024 का स्कोर कार्ड (विदेशी नागरिकों के लिए जीमेट स्कोर) देना अनिवार्य होगा।

    छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि उन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिल सके।

    चयन प्रक्रिया

    1. केट स्कोर: 70 प्रतिशत वेटेज
    2. ग्रुप डिस्कशन: 10 प्रतिशत वेटेज
    3. पर्सनल इंटरव्यू: 20 प्रतिशत वेटेज