जेएनयू में दाखिले शुरू, एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन; ये है आखिरी तारीख
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (यूजी) और सर्टिफिकेट ऑफ प्राफिशिएंसी (सीओपी) कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रक्रिया सीयूईटी (यूजी) 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू की गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 रात 11:50 बजे तक रखी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://jnuee.jnu.ac.in वेबसाइट पर अपने एनटीए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि (यूजर आइडी व पासवर्ड) की मदद से लागइन करना होगा।
जेएनयू ने कहा है कि प्रवेश से संबंधित पात्रता, सीट संख्या और अन्य विवरण ई-प्रास्पेक्टस में उपलब्ध हैं, जिसे https://jnuee.jnu.ac.in और https://www.jnu.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पूर्व वे पात्रता और सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। साथ ही, आगामी अपडेट के लिए इन वेबसाइटों पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।