Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Blood Donor Day : दिल्ली-NCR में चाहिए ब्लड तो इस नंबर पर करें काल, 'दिल की पुलिस' करेगी मदद

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 11:07 PM (IST)

    विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1300 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर दिल् ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने शुरू किया जीवन दायिनी हेल्पलाइन नंबर 6828400400

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1300 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने अपनी पुरानी योजना 'जीवन दायिनी' को दोबारा नए तरीके से लांच कर हेल्पलाइन नंबर 6828400400 भी जारी किया है। जीवन दायिनी का कोई भी सदस्यता ले सकता है। उक्त हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले जरूरतमंद लोग खून प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की पहल

    एम्स व इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एम्स के निदेशक पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया ने पुलिसकर्मियों की ओर से शुरू की गई जीवन दायिनी योजना को अच्छी पहल बताया।

    14 जून का मनाया जाता है रक्तदान दिवस

    इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निदेशक डा. वंशश्री सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि हर साल 14 जून को दुनिया भर में रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि बीमारी और चिकित्सा स्थितियों से प्रभावित लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान द्वारा जीवन बचाने के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्हाेंने कहा कि उक्त हेल्पलाइन नंबर से लोग वाटस एप और टेलीग्राम के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

    2017 में हुई थी शुरुआत

    'जीवन दायिनी' की परिकल्पना और गठन 2017 में किया गया था, जब दिल्ली पुलिस के कुछ नियमित और उत्साही रक्तदाता इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने साथियों के बीच जागरूकता फैलाना शुरू किया कि रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं। जब उन्होंने अस्पतालों और ब्लड बैंकों का दौरा करना शुरू किया तब पता चला कि रक्त की कमी के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। तब वाटसएप पर जीवन दयानी समूह बनाने का निर्णय लिया गया।

    पहले साल ही 600 यूनिट से अधिक किया रक्तदान

    स्थापना के पहले ही वर्ष में इन योद्धाओं द्वारा 600 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। अब लगभग 650 दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ रक्षा कर्मियों, हरियाणा पुलिस कर्मियों, शिक्षकों और आम नागरिकों सहित अन्य विभागों के साथ 800 की संख्या तक पहुंच गई है। कई सदस्यों ने 50 से अधिक मौकों पर रक्तदान किया है और टीम ने सामूहिक रूप से 8500 यूनिट से अधिक रक्त, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और डब्ल्यूबीसी प्रदान किया है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने डा. रणदीप गुलेरिया और डा. वंशश्री सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने नियमित दाताओं में शामिल सिपाही आशीष दहिया, अमित सिंह, रविंदर और हवलदार शंकर लाल को भी सम्मानित किया।

    गुलेरिया ने कहा अच्छी पहल

    इस अवसर पर डा गुलेरिया ने कहा कि जीवन दायिनी पुलिस कर्मियों की ओर से शुरू की गई अच्छी पहल है, जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से समाज के लिए विशेष रूप से कोरोना के दौरान जरूरतमंदों को रक्त और प्लेटलेट्स दान करके बड़ा योगदान दिया है।

    दिल्ली पुलिस सीपी ने कहा- मानवीय पहलू प्रदर्शित

    राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपराध और अपराधियों से निपटने के दौरान जीवनदायनी जैसी पहलों के माध्यम से अपने मानवीय पहलू को भी प्रदर्शित किया है। कोरोना के दौरान दिल्ली पुलिस न केवल दवाओं की व्यवस्था करने, आक्सीजन की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने बल्कि रक्तदान करने में भी सबसे आगे रही है।