Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के घर आई थी गर्लफ्रेंड, पढ़ें- जीजा की एंट्री होते ही ऐसा क्या हुआ कि बुलानी पड़ी पुलिस

    युवक के घर पर तकरीबन एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवक के परिजनों ने मामले की सूचना डायल 100 पर दे दी। जिस पर पुलिस युवती को थाने ले आई।

    By Edited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 07:30 AM (IST)
    युवक के घर आई थी गर्लफ्रेंड, पढ़ें- जीजा की एंट्री होते ही ऐसा क्या हुआ कि बुलानी पड़ी पुलिस

    गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक युवक को उसके जीजा द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर प्रेमिका ने घर पर जमकर हंगामा काटा। करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवक के परिजनों ने मामले की सूचना डायल 100 पर दे दी, जिस पर पुलिस युवती को थाने ले आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामला शांत कर दिया। लाल क्वार्टर में रहने वाले एक विवाहित युवक वसुंधरा में एक कंपनी में काम करता है। उसका साथ में काम करने वाली दिल्ली की एक युवती से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    दो दिन पहले उससे कुछ विवाद होने पर बातचीत बंद थी। जिस पर मंगलवार दोपहर को युवती उसके घर चली आई। घर पर परिजनों ने ऐतराज किया तो विवाद होने लगा। इस पर युवक के जीजा ने युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज होकर युवती ने उनके घर पर हंगामा काटना शुरू कर दिया।

    युवती घर से बाहर निकल आई और चिल्लाने लगी। इतने में युवक के परिजनों ने डायल 100 में मामले की सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवती व परिजनों को थाने ले आई। एसएचओ सिहानीगेट ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराकर उन्हें वापस भेज दिया गया है। युवती ने भी कोई शिकायत नहीं की।