Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Mains 2021 Results: 14 घंटे रोजाना पढ़ाई करते हैं प्रवर कटारिया, हासिल किया 100 फीसद अंक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 10:53 AM (IST)

    JEE Mains 2021 Results प्रवर कटारिया का कहना है कि पढ़ाई के क्रम में तकरीबन पांच घंटे का समय तो कोचिंग में ही व्यतीत हो जाता है। इसके बाद छह घंटे घर प ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली के छात्र प्रवर कटारिया की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [भगवान झा]। JEE Mains 2021 Results: जेईई मेंस के प्रथम चरण की परीक्षा में सौ फीसद अंक पाने वाले विकासपुरी निवासी प्रवर कटारिया प्रतिदिन 14 घंटे पढ़ाई करते हैं। सिलसिलेवार ढंग से की गई तैयारी की बदौलत आज प्रवर ने अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में शानदार कदम बढ़ाया है। अपने बेटे की मेहनत और परीक्षा परिणाम से उत्साहित प्रवर के स्वजन ईश्वर से यही कामना कर रहे हैं कि आगे भी प्रवर का यह सफर शानदार रहे। परीक्षा परिणाम के बाबत प्रवर कटारिया ने बताया कि उन्हें इस वर्ष ही बारहवीं की परीक्षा देनी है। वे स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ जेईई की तैयारी कर रहे थे। दोनों में सामंजस्य बिठाते हुए जेईई मेंस की परीक्षा दी थी। इसका अच्छा परिणाम रहा और आगे भी यह जारी रहे, इसके लिए और मेहनत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 घंटे कोचिंग को देना पड़ता है

    उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्रम में तकरीबन पांच घंटे का समय तो कोचिंग में ही व्यतीत हो जाता है। इसके बाद छह घंटे घर पर पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा तीन घंटे स्कूल की आनलाइन क्लास में भी समय देता हूं। अब जेईई की अगली परीक्षा के साथ-साथ बारहवीं बोर्ड परीक्षा को भी ध्यान में रखकर पढ़ाई जारी रखूंगा।

    द्वारका के स्कूल में पढ़ते हैं प्रवर

    उन्होंने कहा कि द्वारका के प्रगति पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर रहा हूं। प्रवर के पिता विकास कटारिया डाक्टर हैं और होली फैमिली अस्पताल में कार्यरत हैं। विकास कटारिया ने बताया कि सोमवार रात दस बजे परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी मिली। प्रवर खूब मेहनत कर रहे हैं और इसी का अच्छा परिणाम उन्हें मिला है। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि प्रवर अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करें और देश का नाम रोशन करें।