JDU ने बुराड़ी सीट से उतारा उम्मीदवार, देवली सीट लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को मिली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों जदयू और लोजपा (रामविलास) को 1-1 सीट दी है। बुराड़ी सीट जदयू को और देवली सीट लोजपा को मिली है। जदयू ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जो जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। लोजपा ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दो सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिल्ली विधानसभा में 1-1 सीट दी है। बुराड़ी सीट जदयू को देवली सीट लोजपा को मिली है। जदयू ने बुराड़ी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
बता दें, जदयू ने अपनी लिस्ट जारी कर बुराड़ी सीट पर शैलेंद्र कुमार को उतारा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी शैलेंद्र कुमार प्रत्याशी बनाए गए थे। हालांकि आम आदमी पार्टी के संजीव झा से हार गए थे। शैलेंद्र कुमार जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वहीं लोजपा ने अभी अपने उम्मीदवार को एलान नहीं किया है।
बीजेपी ने घोषित किए 9 उम्मीदवार
बता दें, भाजपा ने गुरुवार को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नौ और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें शिखा राय और अनिल वशिष्ठ को क्रमशः ग्रेटर कैलाश और बाबरपुर से मैदान में उतारा गया। शिखा राय का मुकाबला दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज से है, वहीं अनिल वशिष्ठ आप सरकार में मंत्री गोपाल राय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
2020 में जदयू को मिली थी दो सीटें
वर्ष 2020 में भी उन्हें बुराड़ी से टिकट मिला था। वर्ष 2020 में जदयू को बुराड़ी और संगम विहार और लोजपा को सीमापुरी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) सीट मिली थी। इस बार दोनों पार्टियां अधिक सीटों पर दावा कर रही थी। जदयू नेताओं ने भाजपा के सामने चार से पांच सीटों की मांग रखी थी। बाद में बुराड़ी व संगम विहार सीट पर बात आकर अटक गई, लेकिन दिल्ली भाजपा के नेता इसके लिए सहमत नहीं थे। बाद में बुराड़ी सीट देने पर सहमति बनी।
बीजेपी ने 15 पार्षदों को दिया टिकट
वहीं, भाजपा ने सीमापुरी सीट पर पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी। इस कारण लोजपा को देवली (आरक्षित) सीट देने का निर्णय किया गया। सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनने के बाद भाजपा ने अपने हिस्से की नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें तीन पार्षदों के नाम शामिल है। वजीरपुर से पार्षद पूनम शर्मा व संगम विहार से चंदन चौधरी को टिकट दिया गया है। ग्रेटर कैलाश से एक बार फिर से स्थायी समिति की पूर्व चेयरमैन व पार्षद शिखा राय को उतारा गया है। पार्टी ने इस बार कुल 15 पार्षदों को टिकट दिया है।
दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को टिकट
दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के पुत्र भुवन तंवर को टिकट दिया गया है। करण सिंह तंवर तीन बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। शाहदरा से जिला अध्यक्ष संजय गोयल को पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व मीनाक्षी लेखी को भी इस बार टिकट देने की चर्चा थी। बताते हैं कि ग्रेटर कैलाश व दिल्ली कैंट सीट से दोनों के नाम की चर्चा की गई। बाद में स्थानीय नेताओं को ही टिकट देने का निर्णय लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।