Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jashn-e-Rekhta: दिल्ली में जश्न-ए-रेख्ता का कब होगा आयोजन? सामने आ गई तारीख

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:43 PM (IST)

    Jashn-e-Rekhta रेख्ता फाउंडेशन 5 से 7 दिसंबर तक जश्न-ए-रेख्ता का आयोजन करेगा। यह उत्सव उर्दू भाषा और साहित्य को समर्पित है। इस वर्ष उर्दू को सांस्कृतिक मुख्यधारा में लाने के एक दशक का जश्न मनाया जाएगा। आयोजन में कविता गद्य संगीत और संवाद के माध्यम से उर्दू की खूबसूरती का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। फाउंडेशन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उर्दू भाषा और संस्कृति से जोड़ना है।

    Hero Image
    पांच से सात दिसंबर को होगा जश्न-ए-रेख्ता का आयोजन।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Jashn-e-Rekhta Urdu Festival: रेख्ता फाउंडेशन की ओर से उर्दू भाषा और साहित्य पर होने वाले सबसे बड़े उत्सव "जश्न-ए-रेख्ता" का आयोजन पांच से सात दिसंबर तक होगा। उर्दू को सांस्कृतिक मुख्यधारा में लाने के एक दशक का जश्न मनाते हुए, यह ऐतिहासिक संस्करण पिछले साल के मुकाबले भव्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जानकारी बुधवार को वसंत कुंज स्थित पीवीआर आइकन में रेख्ता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार इस तीन दिवसीय आयोजन में दुनिया भर के कवियों, कलाकारों, लेखकों, संगीतकारों, साहित्यकारों की महफिल सजेगी।

    साथ ही दर्शकों को कविता, गद्य, प्रस्तुतियों और संवाद के माध्यम से उर्दू की खूबसूरती से रूबरू होने का मौका मिलेगा। मौके पर फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं क्रिएटिव डायरेक्टर हुमा खलील ने बताया कि रेख्ता फाउंडेशन का मकसद है कि आने वाली पीढ़ियां खूबसूरत भाषा, सिनेमाई विरासत और काव्यात्मक अनुभूतियों को महसूस कर सके।

    इस बार होने वाले उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद उमराव जान फिल्म के 44 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए उर्दू और भारतीय सिनेमा की विरासत को याद किया गया और फिल्म स्क्रीनिंग भी हुई।