Bulldozer Action: घरों पर चस्पा किए नोटिस, दिल्ली के जंगपुरा में फिर गरजेगा बुलडोजर
Slums demolished in Jangpura दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा-बी में रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाने का नोटिस रेलवे द्वारा जारी किया गया है। निवासियों को 11 जुलाई तक का समय दिया गया है जिससे वे बेघर होने के डर से चिंतित हैं। रेलवे का कहना है कि यह जमीन अवैध रूप से कब्जाई गई है और 12 जुलाई को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जंगपुरा-बी में रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गियों को अब हटाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने निवासियों को 11 जुलाई तक की मोहलत दी है। ये सभी झुग्गियां रेलवे कालोनी के पीछे ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसी हैं।
निवासियों के मुताबिक आठ जुलाई को अचानक से झुग्गियों पर नोटिस चस्पा कर दी गई। इतने कम समय में भला हम कहां जाएं, जबकि चुनाव में भाजपा की ओर से वादा किया गया था कि जहां झुग्गी, वहीं मकान दिया जाएगा।
कोई दो दशक तो कोई तीन दशक से झुग्गियों में निवास कर रहा है। जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से करीब 25 झुग्गियों पर नोटिस चस्पा की गई है।
दावा किया गया है कि उक्त झुग्गियां रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण है। इसे खाली कराने के लिए 12 जुलाई को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें इससे पहले इसी साल जून माह में भी जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास 300 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।