Jamia Millia Islamia में इन छात्रों के लिए बनेगा 400 बेड का हॉस्टल, मंत्री से मिले कुलपति
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 400 बेड का छात्रावास बनेगा। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने केंद्रीय मंत्री डा. सुकांत मजूमदार से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा जिस पर मंत्री ने सहमति जताई। यह छात्रावास छात्रों को बेहतर माहौल प्रदान करेगा और उन्हें अपने सपने साकार करने में मदद करेगा।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 400 बेड के हॉस्टल के लिए कुलपति प्रो. मजहर आसिफ व रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुकांत मजूमदार से भेंट की।
डा. मजूमदार ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए समर्थन का भरोसा दिया। प्रो. आसिफ ने बताया कि हम पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए एक पूर्ण छात्रावास के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया उन्हें परिसर में रहने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतरीन और अनुकूल स्थान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह छात्रावास पूर्वोत्तर के उन छात्रों के लिए घर से दूर एक घर होगा जो अपना करियर बनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए दिल्ली आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।