Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया ने जारी किया बीएड फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट, छात्र यहां क्लिक कर पा सकते हैं अपनी मार्कशीट

    By rais rais Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 10:57 PM (IST)

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने समय से पहले बीएड स्पेशल एजुकेशन (विजुअल इम्पेयरमेंट) और बीएड स्पेशल एजुकेशन (स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी) के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं। छात्र अब पोर्टल से सीधे ई-मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने इसे कर्मचारियों की मेहनत का प्रमाण बताया और कहा कि जामिया अकादमिक अनुशासन में मिसाल कायम कर रहा है।

    Hero Image
    जामिया ने जारी किया बीएड फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तय समय से पहले अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित करना शुरू कर दिया है। इस पहल के तहत परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में बीएड स्पेशल एजुकेशन (विजुअल इम्पेयरमेंट) और बीएड स्पेशल एजुकेशन (स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी) के परिणाम जारी किए। कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी ने इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के अनुसार, जामिया के छात्र अब सीधे छात्र पोर्टल के माध्यम से अपनी ई-मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे सुविधा बढ़ेगी और परिणाम प्रसार प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।

    परीक्षा नियंत्रक प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इन परिणामों की समय पर घोषणा हमारे कर्मचारियों की लगन, दक्षता और टीम वर्क का प्रमाण है। जामिया मिलिया इस्लामिया अकादमिक अनुशासन, पारदर्शिता और परिचालन उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने में एक मिसाल कायम कर रहा है। समय से पहले परिणामों की घोषणा अपने छात्रों के लिए शैक्षणिक अनुभव को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों में एक और मील का पत्थर है।