Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India-Pakistan तनाव के बीच जामिया ने लिया बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दी ये राहत

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:10 AM (IST)

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय उन छात्रों को अवसर देने के लिए लिया है जो 10-11 मई 2025 को निर्धारित प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

    Hero Image
    जामिया मिल्लिया इस्लामिया। (Jamia Millia Islamia) फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)  की प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल को शुरू हुईं और 31 मई, 2025 तक होनी हैं। पाकिस्तान के साथ युद्ध के हालात को देखते हुए विवि प्रशासन ने जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि ऐसा जम्मू-कश्मीर के उन छात्रों को अवसर प्रदान करने के लिए किया जा रहा है, जिन्होंने आवेदन किया है, लेकिन 10-11 मई, 2025 को निर्धारित प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत-PAK तनाव के बीच किरायेदारों की क्यों बढ़ी टेंशन? NCR में चेकिंग अभियान तेज; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

    वहीं, एक दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर छात्र संघ की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जामिया का प्रवेश परीक्षा टालने या उन्हें अलग से अवसर देने की गुहार लगाई थी।