Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस जगह डांडिया नाइट के साथ जैन मेले की शुरुआत, प्रतिभाशाली बच्चों को मिल रहा ये मौका

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:33 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में जैन मेले का शुभारंभ हुआ। पहले दिन जैन प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। डांडिया नाइट में मोहित खन्ना जैसे गायकों ने समा बांधा। जैन युवा क्लब के गौरव जैन ने बताया कि 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक संजय गोयल ने सीवर लाइन निर्माण की बात कही।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में जैन मेले का शुभारंभ हुआ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में शुक्रवार से जैन मेले का आगाज हो गया। मेले की शुरुआत जैन प्रतिभा सम्मान समारोह और डांडिया नाइट से हुई। इस दौरान 70 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।

    डांडिया नाइट में गायक मोहित खन्ना, अंजलि शर्मा और निवेदिता नंदा ने रंगों म्हारो डोलना, उड़ी उड़ी जाए दिल की पतंग लेके, हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली... जैसे गीतों से बच्चों और बड़ों का खूब मनोरंजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन युवा क्लब के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि इस पांच दिवसीय मेले के पहले दिन जैन प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 70 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

    मेला मंत्री दीपक जैन ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया है। मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश जैन माटा, कोषाध्यक्ष राहुल जैन आदि मौजूद रहे।

    उद्यमी लंबे समय से सीवर लाइन की मांग कर रहे थे। विधायक संजय गोयल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। इस क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी ज़िम्मेदारी है। सीवर लाइन के निर्माण से न केवल जलभराव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि उद्योगों के संचालन में भी सुविधा होगी।

    फ्रेंड्स कॉलोनी उद्योगपति संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि हम वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे थे। अब नई सीवर लाइन से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र की विश्वसनीयता और औद्योगिक गतिविधियों में भी तेज़ी आएगी। इस दौरान संघ के अध्यक्ष हरीश गर्ग, महासचिव विनीत जैन और कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।