झुग्गीवासियों के लिए कालकाजी में तैयार हुए 3500 फ्लैट, जानिए किन इलाके वालों को कब मिलेगा
jahan jhuggi wahan makan scheme दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि संसद सत्र के बाद जल्द ही लोगों को आवंटित किए जाएंगे। अभी 600 पात्रों के आवेदन स्वीकार हो गए हैं। उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददता। राजधानी में झुग्गी में रहने वाले लोगों काे फ्लैट देने की योजना के तहत कालकाजी एक्सटेंशन में 3500 फ्लैट बनाए गए हैं। जल्द ही ये फ्लैट पात्रों को आवंटित कर दिए जाएंगे। इन फ्लैटों में नवजीवन कैंप, नेहरू कैंप और भूमिहीन कैंप की झुग्गियों में रहने वाले 3500 परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा।
संसद सत्र के बाद जल्द होंगे आवंटित
दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि संसद सत्र के बाद जल्द ही लोगों को आवंटित किए जाएंगे। अभी 600 पात्रों के आवेदन स्वीकार हो गए हैं। उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी ने बताया कि तीनों कैंपों के पात्र लोगों को ये फ्लैट दिए जाने के बाद उन्हें यहां पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद इन झुग्गियों को खाली कर दिया जाएगा।
दस्तावेजों की जांच के बाद होगा आवंटन
रमेश बिधूड़ी ने बताया कि देश के हर नागरिक को रहने के लिए घर उपलब्ध कराने की भावना के साथ ऐसे फ्लैटों का निर्माण करवाया जा रहा है। इनके लिए पात्रों का चयन दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा है। ऐसी योजनाओं से झुग्गी में रहने वाले लोगों का एक अच्छे घर का सपना पूरा हो जाएगा। कालकाजी एक्सटेंशन में इन फ्लैटों को डीडीए ने बनाया है। इसमें बिजली, पानी, सीवर, सफाई के साथ ही पार्किंग आदि की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।